चेन्नई से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक धर्मलिंगेश्वर मंदिर के तालाब में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवरासमपेट में यह मंदिर है। यहां सुबह 10:30 बजे तालाब में एक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। यहां 25 पुजारी तालाब में थे।
इसी दौरान 3 पुजारी गहरे पानी में डूबने लगे। 2 पुजारी इन्हें बचाने के लिए गए। सभी की मौत हो गई। और उनकी मौत हो गई। मृतकों के नाम जी सूर्या (24), राघवन (22), राघवन (18), योगेश्वरन (23) और वनेश (20) हैं। इनकी बॉडी बरामद कर ली गई है।