केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार को लेकर काफी सक्रिय हैं। पिछले 6 महीने में वे पांचवीं बार बिहार दौरे पर हैं। अमित शाह ने बिहार दौरे पहले दिन पटना में शनिवार देर शाम बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। बताया गया है कि इस बैठक में अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की। केंद्रीय गृहमंत्री रविवार दोपहर में नवादा जिले के हिसुआ के लिए रवाना होंगे, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह हिसुआ शहर स्थित इंटर विद्यालय में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पार्टी के दावे के मुताबिक रैली में एक लाख कार्यकर्त्ताओं के आने का अनुमान है। लोगों के विभिन्न गांवों से पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मंच भी सजकर तैयार है। मंच पर लगे मुख्य पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह , केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को जगह मिली है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं। रविवार को नवादा जाने से पहले सुबह 10:30 बजे दीघा स्थित एसएसबी कार्यालय और 12 बजे पटना स्थित पार्टी कार्यालय में नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम था। यह दोनों कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। अब गृह मंत्री अमित शाह पटना से सीधे नवादा निकलेंगे। दिन के 2 बजे नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री का पिछले एक महीने में यह दूसरा दौरा है।
एसएसपी के पटना फ्रंटियर का प्रस्तावित दौरा रद्द
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पटना फ्रंटियर का रविवार को प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया गया है। बताया गया है कि जिस समारोह में अमित शाह एसएसबी के नौ प्रतिष्ठानों को जनता को समर्पित करने और पटना फ्रंटियर के नए भवन के लिए ‘भूमि पूजन’ करने वाले थे, उसे अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है।
अमित शाह की सभा उस समय हो रही है, जब बिहार के 5 जिलों में रामनवनी की शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई है।सासाराम में भी कार्यक्रम था, लेकिन वहां उपद्रव की वजह से सभा रद्द कर दी गई है।
गृह मंत्री शनिवार शाम को पटना पहुंच गए थे। होटल मौर्या में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी। राजनीतिक जानकारों के मायने में भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव की तैयारी की कड़ी माना जा रहा था।
शाह के निशाने पर होगा मगध
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अब पूरा फोकस नवादा के हिसुआ में होने वाली जनसभा को लेकर होगा। आयोजकों के मुताबिक नवादा के हिसुआ में इंटर विद्यालय में कार्यक्रम की पूरी तैयारी की गई है। प्रांगण में ही भव्य मंच तैयार किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह वाटर और सन प्रूफ टेंट होगा जो जनसभा में आने वालों को काफी राहत देने वाला होगा। कार्यक्रम की जब तैयारी की गई थी, तब बिहार के हालात पूरी तरह से सामान्य थे। लेकिन अब कई जिलों में अशांति है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री की सभा में शांति और कानून व्यवस्था की बात होगी। अमित शाह का कार्यक्रम दो जगह स्थगित हुआ है, ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता हिसुआ को लेकर संसय में हैं।
प्रशासन का हाई अलर्ट
रामनवमी की शोभायात्रा निकलाने के दौरान रोहतास के सासाराम, नालंदा के बिहार शरीफ, गया, भागलपुर और मुंगेर में झड़प हुई है। इसकी वजह से नवादा में प्रशासन का हाई अलर्ट है। जनसभा स्थल के आस पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। खुफिया विंग्स के साथ सुरक्षा तंत्र पूरी तरह से एक्टिव है। जिला प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाए हुए हैं। जिस तरह से बिहार में हालात असामान्य हैं, ऐसे में कार्यक्रम स्थगित होने की भी चर्चा है। हालांकि अमित शाह की सभा हिसुआ में दोपहर दो बजे से है,