बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 81.04 फीसदी स्टूडेंट इस बार पास हैं। शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं। तीसरे स्थान पर नालंदा की संजु कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित रहे।
इस बार टॉप-10 में कुल 90 स्टूडेंट शामिल हैं। इसमें 33 लड़कियां हैं। टॉपर मोहम्मद रुम्मान अशरफ को 97.8% (489) अंक मिले हैं। जबकि सेकंड टॉपर नम्रता और ज्ञानी अनुपमा को 97.2%(486) अंक मिले हैं।सिर्फ 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है। इसके लिए टॉपर्स का फिजिकल वैरिफिकेशन पहले ही हो चुका है।
इस परीक्षा में कुल 4 लाख 73 हजार 615 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। 5 लाख 11 हजार 623 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन से और 2 लाख 99 हजार 518 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।
16.37 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
बता दें कि मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16.37 लाख परीक्षा शामिल हुए थे। इसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्रा और 8 लाख 3 हजार 201 छात्र शामिल हुए थे। 16.37 लाख परीक्षार्थियों के लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
14 फरवरी से 22 फरवरी तक दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले साल 2022 में 31 मार्च को जारी किया गया था। बीते साल 2022 में 10वीं की परीक्षा में 16 लाख 11 हजार 099 छात्र शामिल हुए थे।
इसमें से 12 लाख 86 हजार 971 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी। इसे प्रतिशत में देखें को साल 2022 में बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 79.88 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी।
21 मार्च को 12वीं का रिजल्ट आया था
इससे पहले बिहार बोर्ड ने मंगलवार 21 मार्च को 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। इसके बाद से मैट्रिक के छात्र और छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनका इंतजार आज खत्म होने वाला है।
मैट्रिक टॉपर विद्यार्थी को एक लाख और लैपटॉप
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी को एक लाख रुपए के साथ एक लैपटॉप, मेडल और प्रशिस्त पत्र के साथ ई-बुक रीडर प्रदान किया जाएगा। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 75 हजार रुपए के साथ एक लैपटॉप, मेडल, प्रशिस्त पत्र और ई-बुक रीडर मिलेगा।
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार और एक लैपटॉप
बोर्ड परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 50 हजार रुपए के अलावा एक लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति पत्र और ई-बुक रीडर मिलेगा। जबकि चौथे से दसवं स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपए के अलावा एक लैपटॉप, मेडल और प्रशिस्त पत्र मिलेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की राष्ट्रीय स्तर पर विश्वसनीयता बढ़ती है। समिति की उपलब्धियों से प्रभावित होकर पड़ोसी देश नेपाल के अलावा विभिन्न राज्यों की बोर्ड से भी सुझाव प्राप्त किया गया।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से हर वर्ष 10वीं मैट्रिक परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता रहा हैं। पुरस्कार मिलने से छात्र-छात्राओं में खुशी है।