राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में बिहार कांग्रेस की ओर से रविवार को संकल्प सत्याग्रह किया गया. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ सिर्फ इसलिए कार्रवाई की गई है क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार को तानाशाह करार देते हुआ उन्होंने कहा कि संसद में राहुल गांधी ने जब मोदी और अडानी के नेक्सस को बताया, उनके गठजोड़ को कठघरे में खड़ा किया तो राहुल गांधी को गुजरात की अदालत से सजा सुनाई गई.
अखिलेश ने कहा कि राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए थे. क्या देश का कानून अधिकार नहीं देता है कि जो लोग देश को जो चूना लगाकर भाग गया चाहे वह नीरव मोदी हो या ललित मोदी उन भ्रष्टाचारी के खिलाफ आवाज उठाये. राहुल ने यही कहा था. लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई गई राहुल की आवाज को एक समाज से जोड़ दिया गया. भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना किसी कम्युनिटी के खिलाफ कही गई बात नहीं थी. लेकिन अडानी मामले में जब राहुल ने संसद में बात रखी तो उन पर केंद्र सरकार के इशारे पर कार्रवाई हुई.