केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मामले को लेकर लगातार हमलावर हैं. रविवार को पटना में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि नाखून काटा कर शहीद होना, ये कांग्रेस से सीखनी चाहिए. राहुल गांधी अहंकार में कोर्ट को अपमानित कर रहे हैं. राहुल गांधी से पहले इस मामले में 32 लोगों की सदस्यता गई है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुश हो रहे हैं कि राहुल गांधी के जाने के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए अब उनका मौका आएगा.
राहुल गांधी के प्रोफाइल चेंज करने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले तो राहुल गांधी खुद कहा करते थे कि मैं दुर्भाग्यवश सांसद हूं। पहले खुद को अनफॉरचुनेट कह रहे थे और आज Dis’Qualified MP खुद को बता रहे हैं। गिरिराज ने कहा कि जब दो-दो बार उन्हें माफी मांगने का मौका मिला तब राहुल गांधी ने माफी नहीं मानी। पिछड़े समाज को गाली देंगे और माफी भी नहीं मांगेंगे। क्या राहुल गांधी इतने बड़े शहंशाह हो गये कि पिछले समाज को गाली देंगे।
राहुल गांधी यह मानते हैं कि नरेंद्र मोदी गरीब का बेटा है पिछड़ों का बेटा है जो प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। तो यह उनकी भूल है उन्हें यही बात अखड़ रही है कि चाय बेचने वाला कैसे देश का प्रधानमंत्री है। राहुल गांधी ने न्यायालय और पूरे देश के अतिपिछड़ों का अपमान किया है। गिरिराज ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को सावरकर बनने में कई जन्म लेने होंगे। सावरकर को यदि जानना है तो जाकर सेलुलर जेल को देखकर आए कि सावरकर क्या थे?
वही राहुल गांधी मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की चुप्पी पर गिरिराज सिंह ने कहा कि क्या कोई अपने पैर में खुद कुल्हाड़ी मारेगा? बल्कि इस पूरे प्रकरण से नीतीश कुमार तो खुश हैं। यह सोच रहे है कि अब मेरा मौका आ जाएगा। यहां तो सब लोग इसी फिराक में है कि कब मेरा मौका आएगा।