अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाने के लिए यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंची है। यूपी पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर साबरमती जेल पहुंची है। गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद उमेश पाल हत्या मामले में फिलहाल यूपी पुलिस व एसटीएफ के रडार पर है। खबर है कि अतीक अहमद को अब रोड के जरिए यूपी लाया जाएगा। अतीक को साबरमती जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।
प्रयागराज लाया जाएगा अतीक अहमद
यूपी पुलिस कुछ ही देर में रोड के जरिए अतीक अहमद को लेकर निकलेगी। जानकारी के मुताबिक अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से निकालकर प्रयागराज लाया जा सकता है। दरअसल उमेश पाल हत्याकांड मामले में दोनों पर ही आरोप है। साथ ही अतीक के पूरे परिवार समेत कई अन्य करीबियों पर भी उमेश पाल की हत्या करने व उसमें शामिल होने समेत कई अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं इसी केस में अतीक अहमद के बेटे और पत्नी फरार चल रहे हैं।
उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए ही प्रयागराज पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर पहुंची। पुलिस आज सुबह साढ़े 11 बजे के करीब साबरमती जेल पहुंची और फिर वहां प्रयागराज कोर्ट का वारंट जमा किया। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद पर साजिश रचने का आराेप है। पुलिस ने अतीक अहमद समेत उनके परिवार लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं इस केस में अतीक के बेटे और दूसरे सदस्य फरार चल रहे हैं। प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक को ले जाने के बाद वहां की कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।
क्या है मामला?
पिछले महीने 24 फरवरी को प्रयागराज जिले के धूमनगंज इलाके में राजू पाल हत्याकांड मामले के इकलौते गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को यूपी ले जाने की अटकलें लग रही थी। इस हत्याकांड में उमेश पाल के अलावा दो सुरक्षाकर्मियों को भी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े दो अपराधियों को मार गिराया था।