कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है’ वाले बयान पर सूरत की सीजेएम अदालत का राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल की सांसदी खत्म कर दी गई है। अदालत ने राहुल को दो वर्ष की सजा सुनाई है। उन्हें जमानत तो मिल गई लेकिन लोक सभा से उनकी सदस्यता इस फैसले के आलोक में खत्म कर दी गई है। चार साल पहले (२०१९) में राहुल ने एक भाषण में जो कहा उसे आपत्तिजनक और समुदाय विशेष के लिए अपमानजनक मानते हुए उन्हें सजा दी गई है। अगर अपीलीय अदालत ने राहुल की सजा और दोेषसिद्धि पर रोक नहीं लगाई तो उन्हें राहत नहीं मिल सकेगी। उन पर अगले छह साल तक चुनाव नहीं लड़़ सकने की रोक तो लग ही चुकी है। ज्ञातव्य है कि जनप्रतिनिधि अधिनियम‚ १९५१ की धारा (३) के तहत अगर किसी सांसद–विधायक को किसी अपराध में दोषी ठहराया जाता है‚ और दो साल या अधिक सजा होती है‚ तो उसकी सदस्यता सजा सुनाए जाने के दिन से खत्म हो जाएगी। रिहाई के ६ साल बाद तक वह चुनाव भी नहीं लड़़ पाएगा। देखना है‚ कांग्रेस की रणनीति क्या होती हैॽ फिलवक्त‚ राहुल के माफी नहीं मांगने और विपक्षी दलों के राहुल के समर्थन में आने के बाद विपक्षी एकता को नया आयाम मिल सकता है। मगर एक सवाल यह भी कि क्या अदालत के बेहद सख्त रुख से राहुल की मुश्किलें अभी और बढ़ेंगी। दरअसल‚ राजनीति में सोच–विचार कर या तोल–मोल कर बोलने की परिपाटी हाल के वर्षों में गायब दिखती है। गिनती के नेता होंगे जो शालीन हैं और अपनी बोली से कभी किसी के निशाने पर नहीं आए हैं। कांग्रेस भले पूरे प्रकरण को भाजपा की प्रतिशोध की भावना बता रही हो और उस पर साजिश रचने का आरोप लगाती हो‚ किंतु राहुल की टिप्पणी आपत्तिजनक कही जाएगी। किसी जाति या उपजाति के बारे में ऐसी बयानबाजी का कोई मतलब नहीं है। खासकर देश की सबसे पुरानी पार्टी के सांसद द्वारा। इस कसौटी पर राहुल फेल होते दिखते हैं। खासकर तब जब सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें पूर्व में उनके दिए ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर चेताया था। हालांकि उस बयान पर राहुल ने माफी मांगी थी। फिलहाल‚ कांग्रेस इस फैसले को सियासी नफा–नुकसान के तराजू पर तौलने के मूड़ में दिखती है। कुल मिलाकर अदालत के फैसले और तदोपरांत सांसदी खत्म होने से सियासी लड़़ाई दिलचस्प मोड़़ पर पहंुच गई है।
पीएम मोदी ने किया ‘नमो ड्रोन दीदी’ कार्यक्रम का आगाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महिला किसानों को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में...