गांधीनगर में 49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि डेयरी क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण पहलू है। डेयरी क्षेत्र का योगदान 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।
इंडियन डेयरी एसोसिएशन द्वारा गांधीनगर में आयोजित 49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि डेयरी उद्योग छोटे किसानों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गांधीनगर में 49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि डेयरी क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण पहलू है। डेयरी क्षेत्र का योगदान 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। 45 करोड़ लोग इससे जुड़े हैं। हमारी दूध प्रसंस्करण क्षमता लगभग 126 मिलियन लीटर प्रतिदिन है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। 1970 से 2022 तक भारत की जनसंख्या में 4 गुना वृद्धि हुई है और हमारे डेयरी क्षेत्र के कारण हमारा दूध उत्पादन 10 गुना बढ़ा है।
Glimpse Of 3rd And Final Day #49_Dairy_Industry_Conference Organised By @IndianDairyAsso At #gandhinagar #49_Dairy_india_association #dairy #Summit #session #idairyconference #Amul @Amul_Coop @NDDB_Coop #NDDB #IDA #DairySummit #HMO #CMO #AmitShah #bhupendrapatel pic.twitter.com/6e5njwpnh9
— Valamji R Humbal (@ValamjiRHumbal) March 18, 2023
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के आजादी से अब तक के डेयरी उद्योग के विकास को देखें तो सारे पहलुओं को हमारी डेयरी सेक्टर ने बहुत अच्छे तरीके से देश के विकास के साथ जोड़ने के लिए काम किया है। इसमें हमारी सहकारी डेयरी का योगदान बहुत बड़ा है।
ઇન્ડિયન ડેરી એસોસિએશન દ્વારા ગાંધીનગર ખાતે આયોજિત 49મી ડેરી ઇન્ડસ્ટ્રી કોન્ફરન્સ માં કેન્દ્રીય ગૃહ અને સહકાર મંત્રી શ્રી માન. અમિતભાઈ શાહ સાહેબ નું અમૂલના નિયામક મંડળના સભ્યો સાથે સ્વાગત તેમજ સન્માન કર્યું.#49_Dairy_india_association #dairy #idadairyconference #IDA #DairySummit pic.twitter.com/KoLksIOBps
— Valamji R Humbal (@ValamjiRHumbal) March 18, 2023
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत को 2033-34 तक वैश्विक दूध उत्पादन में 330 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) या 33 प्रतिशत योगदान करने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ सहकारी समितियों को इसे हासिल करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहकारी डेयरी ने किसानों की समृद्धि के लिए काम किया है और देश की गरीब कृषक महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने का एक यशस्वी रास्ता प्रशस्त किया है।