तोशाखाना मामले में आरोपी इमरान खान की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है। वे आज इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए जा रहे थे, लेकिन उनके काफिले को कोर्ट जाने से पहले इस्लामाबाद टोल प्लाजा पर ही रोक दिया गया है। वहीं जब इमरान खान इस्लामाबाद से निकल आए तो उनके लाहौर स्थित घर के बाहर भी भारी पुलिसबल तैनात हैं। जानकारी के अनुसार, इमरान के घर में पुलिस दरवाजा तोड़कर घुस गई है। पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची है।
पाकिस्तान में शनिवार को लाहौर से लेकर इस्लामाबाद तक जबरदस्त बवाल हो रहा है। तोशाखाना मामले में पेशी के लिए इमरान खान के लाहौर से रवाना होते ही पुलिस उनके घर का गेट तोड़कर अंदर घुस गई। वहीं, इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहे इमरान के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं जिसमें कुछ लोग जख्मी हो गए। हालांकि इमरान खान की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
कंटेनर लगाकर इमरान के काफिले को रोका
लाहौर में इमरान खान के घर जमान पार्क पर पुलिस ने उनके समर्थकों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया है। बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद के एंट्री प्वाइंट पर कंटेनर लगाकर इमरान के काफिले को रोका गया है। सिर्फ इमरान खान की गाड़ी को ही जुडिशियल कॉम्प्लेक्स जाने की इजाजत है। एक सिक्योरिटी की गाड़ी को साथ जाने की छूट दी गई है। लेकिन समर्थन इमरान के साथ जाने पर अड़े हैं। टोल प्लाजा से ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स तक चार लेयर में कंटेनर लगाकर काफिले को रोकने के इंतजाम किए गए हैं।
‘मेरी बीवी बुशरा घर में अकेली हैं’
इमरान खान के लाहौर वाले घर पर शनिवार को बुलडोजर चला और पुलिस उनके घर का गेट तोड़कर अंदर घुस गई। वहीं, इस्लामाबाद में एंट्री से पहले इमरान के काफिले को एक टोल प्लाजा पर रोक दिया गया। इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “मुझे गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है। मैं कानून पर विश्वास करता हूं। सरकार की नीयत साफ नहीं है। पुलिस ने लाहौर में मेरे घर पर हमला कर दिया है। मेरी बीवी बुशरा बेगम घर में अकेली हैं। आखिर पुलिस किस कानून के तहत कार्रवाई कर रही है।”
इस्लामाबाद कोर्ट में पेशी पर जा रहे इमरान खान के काफिले की गाड़ी पलटी, कई लोग घायल
पीटीआई चीफ इमरान खान के काफिले की गाड़ी पलट गई है. इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे के बाद काफिले में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद के रास्ते पर इमरान खान के काफिले की गाड़ियां जा रही थी. इसी दौरान गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. जिसमें पीटीआई के कार्यकर्ता घायल हो गए. इमरान हजारों कार्यकर्ताओं के साथ लाहौर स्थित अपने आवास जमन पार्क से काफिले के साथ इस्लामाबाद कोर्ट में पेशी के लिए निकले हुए हैं. इसी दौरान रास्ते में उनके काफिले की गाड़ी पलट गई, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने तत्काल रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
तोशाखाना मामले को लेकर इस्लामाबाद की एक जिला न्यायालय में सुनवाई होनी हैं. इसमें इमरान खान उपस्थित होंगे. इमरान खान लाहौर स्थित अपने आवास से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ निकले हुए हैं. इस काफिले में बड़ी संख्या में पीटीआई के कार्यकर्ता गाड़ियों में सवार हैं. पीटीआई की ओर से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान खान के साथ सैकड़ों गाड़ियों का रैला निकला है. कार्यकर्ता हाथों में बैनर, पोस्टर लिए इमरान खान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जा रहे हैं. इसी दौरान गाड़ियां आपस में टकरा गई.
इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
उधर, इस्लामाबाद के जी-11 में न्यायिक परिसर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को सड़कों पर तैनात किया गया है. साथ ही पूरे इस्लामाबाद धारा 144 लागू कर दी गई है.
इमरान खान पर तोशाखाना मामले को लेकर हाईकोर्ट ने वारंट जारी कर रखा है. इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है. तोशाखाना मामले में इमरान खान के ऊपर कई कोर्टों में सुनवाई हुई थी. इमरान खान कई सुनवाई में पेश भी नहीं हुए थे, इसी बीच इमरान खान शनिवार को इस्लामाबाद जिला कोर्ट में सुनवाई के लिए जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.