बिहार मे बढ़ते अपराध के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को लगातार घेर रही हैं. आज एक बार फिर से सदन शुरू होते ही बीजेपी के तरफ से नेता विरोधी दल विजय सिन्हा ने बिहार के मुजफ्फरपुर मे हुए हत्या एवं परिवार के लोगों के थाने मे जाकर मंत्री इसराइल मंसूरी के खिलाफ FIR करने गए. जिस पर पुलिस कोई कार्यवाई नहीं की जबाब यह मामला सदन मे उठा तो मुख्यमंत्री ने खुद पुरे मामले को देखने की बात कर मामले को जाँच की बात कही थी लेकिन अब तक सरकार का जवाब नहीं आया.
बीजेपी ने मंत्री इसराइल मंसूरी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर हंगामा किया। बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इस पर सरकार से जवाब मांगा। बर्खास्तगी की मांग को लेकर पहले सदन से वॉकआउट किया। फिर सदन में वापस आकर हंगामा किया।
बीजेपी विधायकों ने सदन में ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। वेल में विपक्षी विधायक तालियां बजाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
सदन में हनुमान चालीसा के पाठ के सवाल पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने विवादित प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम तो रामायण को काल्पनिक मानते हैं। रामायण की बात करें तो राम से ज्यादा कर्मठ रावण थे। कल्पना के आधार पर राम और रावण की बात करने से बेहतर है कि भाजपा गरीब की बात करे।
वहीं भाजपा विधायक अरुण शंकर ने कहा कि मंत्री इसराइल मंसूरी को सरकार बचा रही है। साक्ष्य रहने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। पीड़ित परिजनों को धमकाया जा रहा है। सरकार हमारी नहीं सुन रही है। इसलिए हमलोग हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे।
इधर मंत्री इसराइल मंसूरी ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि वो अल्पसंख्यक हैं, इसलिए भाजपा उन्हें टारगेट कर रही है।
मंत्री इसराइल की बर्खास्तगी की मांग
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री इसराइल मंसूरी का नाम हत्या में आया है। पीड़ित परिवार से CM ने सारे कागजात लिए। मृतक की मां थाना पर बैठी है। अब दामाद को भी मारने की धमकी मिल रही है।
बीजेपी विधायकों ने मंत्री इसराइल मंसूरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। विधायकों का कहना है कि मंत्री इसराइल मंसूरी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई? राज्य में अपराध बढ़ा हुआ है और सरकार चुपचाप बैठी है।
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर के कांटी में जिस राहुल साहनी की हत्या का आरोप मंत्री इसराइल मंसूरी पर लगा है, उसके ख़िलाफ़ थाने में FIR नहीं ली जा रही है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।
कांग्रेस ने की शराबबंदी की समीक्षा की मांग
विधानसभा में आज मद्य निषेध विभाग के बजट पर चर्चा होनी है। इससे पहले सदन के बाहर शराबबंदी को लेकर भी बहस हुई। कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि शराबबंदी है, लेकिन उसकी समीक्षा होनी चाहिए। उसमें क्या-क्या और सुधार होना चाहिए। इस मामले पर राजद विधायक राकेश रौशन ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह सफल है। शराबबंदी को विफल करने की योजना है, इसको हम लोग सफल नहीं होने देंगे।
इसी मामले पर भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा कि अफीम-गांजा पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार का ध्यान सिर्फ शराब पर है। इधर नई पीढ़ी चरस-गांजा का सेवन कर बर्बाद हो रही है।
ओवैसी के दौरे पर भी हुई बयानबाजी
इधर कार्यवाही शुरू होने से पहले एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे को लेकर सियासत गरमाती हुई दिखी। सदन के बाहर बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा- ओवैसी तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। उनके दौरे से पहले किशनगंज में मंदिर जला दिया गया। वो जिन्ना के नए अवतार हैं। जो बांटने की राजनीति करते हैं। इनसे वोटिंग राइट छीन लेने चाहिए। तमाम सरकारी सुख-सुविधाएं और योजनाओं का लाभ से इन्हें वंचित किया जाना चाहिए।
इधर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि ओवैसी का बिहार में स्वागत है। साथ ही भाजपा नेता के बयान पर कहा कि भाजपा नेता पहले अपनी बेटियों को मुसलमानों से बचाएं। भाजपा नेताओं की बेटियों की शादियां मुसलमानों से हो रही है। वहीं सीमांचल में आरजेडी के वोट बैंक को प्रभावित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, सीमांचल में सभी हमारे साथी हैं।
विधान परिषद में जुमे की छुट्टी पर बहस
बिहार विधान परिषद में एमएलसी खालिद अनवर ने जुमे के दिन स्कूलों में छुट्टी का सवाल उठाया। कहा कि इसे जिला शिक्षा पदाधिकारी पर छोड़ दिया गया है, जबकि देश के हालात को देखते हुए इसे एजुकेशन बोर्ड के अनुसार तय किया जाना चाहिए। जिला शिक्षा पदाधिकारी पर नहीं छोड़ना चाहिए। इस पर भाजपा पार्षद देवेश कुमार ने कहा कि सभी धर्मों के लोग अपने-अपने हिसाब से छुट्टियां मांगेंगे, यह कितना जायज है?
एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है और गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहम्मद बोध पढ़ते हैं। नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने कहा कि सातों दिन मकतब में छुट्टी कर दे सरकार हमें कोई एतराज नहीं है।
शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि मामले में सरकार बहुत चिंतित है। जिला शिक्षा पदाधिकारी इसके लिए अधिकृत हैं इसलिए इसमें कोई खामी निकालने की जरूरत नहीं।
शिक्षक नियुक्ति जल्द – शिक्षा मंत्री
विधान परिषद में डॉ प्रमोद कुमार ने जहानाबाद के इंटर महाविद्यालय का मामला उठाया जहां भौतिक, हिंदी संस्कृत में वर्षों से शिक्षक नहीं हैं। जवाब में शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शीघ्रता से सरकार नियमावली पर काम कर रही है। 2023 में नियुक्ति कर लेनी है।
विधान परिषद में गुलाम गौस ने कहा कि बिस्मिल्लाह खां के नाम से कोई धरोहर भवन बनाया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिस्मिल्लाह खां के नाम पर सरकार को भवन के नाम की घोषणा करनी चाहिए। मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि सभी की भावनाओं को देखते हुए सरकार विचार करेगी। प्रसिद्ध शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान के नाम पर सरकार भवन बनाएगी।
इससे पहले बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुक्रवार को शुरू होने से पहले विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इन्होंने मांग की कि पंचायत जनप्रतिनिधियों का भत्ता आदि समय से नहीं मिल रहा। परिषद में नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी सहित बीजेपी के कई एमएलसी ने किया प्रदर्शन।