प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। पीएम मांड्या पहुंचने पर एक रोड शो कर रहे हैं। इसके बाद पीएम बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह एक्सप्रेसवे 118 किलोमीटर लंबा है जिसे लगभग 8,480 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है।
PM Shri @narendramodi holds roadshow in Mandya, Karnataka. pic.twitter.com/mX97e1Qhgx
— BJP (@BJP4India) March 12, 2023
आधे से भी कम समय में होगी यात्रा
एक्सप्रेसवे के बनने से बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा का समय लगभग 3 घंटे से घटकर 75 मिनट हो जाएगा।इस परियोजना में NH-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को 6 लेन का बनाया गया है। यह एक्सप्रेसवे दोनों शहरों में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा।
होसपेटे रेलवे स्टेशन समेत कई और परियोजनाओं का लोकार्पण
ये होगा पीएम का आज का कार्यक्रम
- पीएम 12 बजकर 15 मिनट पर बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
- इसके बाद पीएम हुबली-धारवाड़ जाएंगे, जहां वे होसपेटे रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के साथ कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
मैसूरु-खुशालनगर हाईवे की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी इसके बाद मैसूरु-खुशालनगर 4 लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे। 92 किलोमीटर में फैले इस परियोजना को लगभग 4130 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। परियोजना बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और यात्रा के समय को लगभग 5 से केवल 2.5 घंटे तक कम करने में मदद करेगी।