ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिआई प्रधानमंत्री का दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया.इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मीडिया से बातचीत भी की। एंथनी एल्बनीज दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंचे। PM मोदी ने उनका स्वागत किया। यहां वे पहली इंडिया-ऑस्ट्रेलिया एनुअल समिट में हिस्सा ले रहे हैं।
इससे पहले, एल्बनीज ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया PM का दौरा और ये समिट दोनों देशों के संबंधों को ऊंचे स्तर पर लेकर जाएगी।
राष्ट्रपति भवन में एल्बनीज को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
एल्बनीज को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने कहा- मैं गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम पार्टनर्स हैं और अपनी पार्टनरशिप को हर दिन और मजबूत बना रहे हैं। हम भारत के साथ सहयोग करना चाहते हैं और संस्कृति, आर्थिक संबंधों और सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं।
साथ मिलकर दुनिया को बेहतर बना रहे दोनों देश
ऑस्ट्रेलियन पीएम ने कहा- क्रिकेट के मैदान में हम दुनिया का बेस्ट बनने के लिए कॉम्पिटीशन कर रहे हैं लेकिन हम साथ मिलकर दुनिया को बेहतर बना रहे हैं। दोनों देशों के महत्वपूर्ण रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए आज मैं पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करूंगा।
कल PM मोदी के साथ देखा था टेस्ट मैच
कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के पहले दिन दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद रहे। दोनों एक साथ मैदान में पहुंचे और अपने-अपने देशों के खिलाड़ियों से मिले। मोदी और एल्बनीज ने गोल्फ कार पर मैदान का चक्कर भी लगाया।
PM मोदी, कैप्टन रोहित शर्मा साथ मैदान में पहुंचे, जहां रोहित ने उन्हें सभी खिलाड़ियों का इंट्रोडक्शन दिया। PM ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। इसके बाद राष्ट्रगान के दौरान वे रोहित शर्मा के ठीक बगल में खड़े हुए। राष्ट्रगान के बाद में वे PM एल्बनीज के साथ स्टैंड्स में लौट आए। शुरुआती आधे घंटे का मैच देखने के बाद वे राजभवन के लिए रवाना हो गए।