राबड़ी आवास से सीबीआई की टीम निकल गई है. करीब चार घंटे बाद टीम बाहर निकली है. सीबीआई की पूछताछ समाप्त होने के बाद राबड़ी देवी भी विधान परिषद के लिए रवाना हो गई हैं. राबड़ी से जब सवाल पूछा गया कि सीबीआई की टीम आपके घर आई. आपसे पूछताछ की. इसपर राबड़ी भड़क गईं. कहा कि तो क्या करें? हमारे यहां हमेशा सीबीआई आते रहती है. यह बोलकर विधान परिषद के अंदर चली गईं.
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम सोमवार की सुबह राबड़ी आवास पहुंची. 10 से 12 सदस्यों की टीम राबड़ी आवास पहुंची जिसके बाद घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी. हालांकि यह छापेमारी नहीं है. सीबीआई की टीम जमीन के बदले नौकरी के पुराने मामले में पहुंची है. समर्थक का बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुस्सा भी दिखा. कहा कि 2024 में आउट होने वाले हैं. सीबीआई को केंद्र का तोता बताया.
पूर्व मुख्यंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की रेड पड़ी है। जमीन देकर नौकरी देने के मामले को लेकर सीबीआई की रेड पड़ी है। सीबीआई के अधिकारी और दो-तीन गाड़ी के साथ पहुंचे हैं। आज विधानसभा का सत्र भी है, जिसमें डिप्टी सीएम से निकले हुए हैं। राबड़ी आवास में वह खुद मौजूद हैं। सीबीआई की टीम छापेमारी में लगी हुई है। कई सुरक्षाकर्मी भी हैं जो भी आवास में जमे हुए हैं। सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह भी पहुंचे हैं।
बिहार: पटना में सीबीआई की टीम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर मौजूद हैं। उनके घर के अंदर के अधिकारियों ने पुष्टि की। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/aLZlITuZ57
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023
कौन-कौन से हैं मामले?
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामला. यानी जमीन के बदले नौकरी दी गई थी. लालू, राबड़ी और मीसा को राउज एवेन्यू कोर्ट से समन जारी हुआ था. सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट ने 15 मार्च को पेश होने को कहा था, लेकिन उससे पहले ही सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंच गई है. फिलहाल किस मामले में आज सोमवार की सुबह सीबीआई की टीम आई है यह अभी साफ नहीं हो पाया है.
आरजेडी ने बीजेपी पर बोला हमला
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह तो सब लोग जानते हैं कि लगातार सभी विपक्षी दलों को किस तरह से केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से इसको (सीबीआई) तोता बनाकर बीजेपी इसका दुरुपयोग कर रही है. आईटी, ईडी, सीबीआई को तो हमलोग कहते हैं कि ये बीजेपी के तीन जमाई हैं. फिलहाल किस लिए टीम पहुंची है इसकी जानकारी नहीं है.
पिछले साल मई और अगस्त में सीबीआई ने मारे थे छापे
CBI ने मई 2022 में लालू के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव समेत लालू के करीबियों और परिजनों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
CBI ने इस मामले में इस साल मई में लालू यादव, उनकी पत्नी और पूर्व CM राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा यादव और हेमा यादव के अलावा नौकरी पाने के बदले में कम कीमत में जमीन देने वाले कुछ अयोग्य उम्मीदवारों समेत 16 लोगों को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी। CBI ने 24 अगस्त 2022 को एक बार फिर से RJD नेताओं के यहां छापेमारी की थी।
लैंड फॉर जॉब स्कैम से जुड़ा है मामला
लालू के रेलमंत्री (2004 से 2009) रहते हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम हुआ था। नौकरी के बदले जमीन लेने के घोटाले में लालू और उनके परिवार वालों पर रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने का आरोप है। इस मामले में CBI ने मई 2022 में लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का नया केस दर्ज किया था।
CBI के अनुसार इस तरह से लालू यादव के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल कर ली, जबकि उस समय के सर्कल रेट के अनुसार जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी। खास बात ये है कि लैंड ट्रांसफर के ज्यादातर केस में जमीन मालिक को कैश में भुगतान किया गया।