पुरुष आईपीएल के बाद आज से महिला आईपीएल की शुरुआत हो रही है. ये क्रिकेट युग के लिए एक नई बात है. भारत पहला ऐसा देश है जो महिला टी20 लीग की शुरुआत कर रहा है. उम्मीद है जिस तरीके से पुरुष आईपीएल में अपने सभी सीजनों में धूम मचाई है. ऐसा ही महिला आईपीएल हिट साबित होगा. बीसीसीआई ने भी यही कहा है कि जिस तरीके से पुरुष आईपीएल को हमने एक नया मुकाम दिया वैसे ही पूरी कोशिश है कि महिला आईपीएल भी ऊंचाइयों पर पहुंचेगी.
शाम 8 बजे से मुंबई में शुरू होगा मुकाबला
आज पहला मुकाबला गुजरात और मुंबई के बीच में है. मुंबई की कमान जहां हरमनप्रीत कौर संभाल रही है वही गुजरात की कमान बेथ मूनी के पास है. उम्मीद है कि पहला मुकाबला हिट साबित होगा. दर्शकों के बीच में भी महिला आईपीएल को लेकर काफी रोमांच नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वूमंस आईपीएल के लिए सभी बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. मुकाबला शाम 8:00 बजे से शुरू होगा. मुंबई की टीम ने जो सफलता आईपीएल में पाई है वहीं कामयाबी वूमंस आईपीएल में लेना चाहेगी. दूसरी तरफ गुजरात की बात करें तो पहले सीजन में गुजरात में धूम मचा दी और अब पूरी कोशिश रहेगी कि वूमंस आईपीएल में भी वहीं कामयाबी जारी रहे.
मुंबई इंडियंस महिला टीम:
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हरमनप्रीत कौर (सी), नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, हीथर ग्राहम, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, नीलम बिष्ट, इस्सी वोंग, सायका इशाक, धारा गुज्जर, सोनम यादव, जिंतिमनी कलिता, क्लो ट्रायोन.
गुजरात जायंट्स स्क्वाड:
सबभिनेनी मेघना, बेथ मूनी (w/c), हरलीन देओल, सोफिया डंकले, एशलेग गार्डनर, अश्विनी कुमारी, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, हर्ले गाला, शबनम मोहम्मद शकील, परूनिका सिसोदिया, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, सुषमा वर्मा, किम गर्थ.
डीवाई पाटिल की पिच रन स्कोरिंग में मदद करेगी. यह बल्लेबाजी के लिए मददगार रहेगी. स्कोर की बात करें तो पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है. देखने वाली बात होती है कि किस प्लानिंग के साथ दोनो टीमें उतरती हैं. हालांकि दोनों टीमों के पास शानदार प्लेयर मौजूद हैं. कप्तान की बात करें तो एमआई को हरमनप्रीत कौर से काफी उम्मीदें हैं, अब देखना है कि वह डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में कैसी कप्तानी करती हुई नजर आती हैं. वह अब तक 151 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3058 रन निकले हैं.
MI vs GG Dream 11 Prediction :
कप्तान- हरमनप्रीत कौर
उप-कप्तान – नेट साइवर
विकेटकीपर – बेथ मूनी
बल्लेबाज – मैथ्यूज, डंकले, भाटिया
ऑलराउंडर – साइवर, गार्डनर, ट्रायॉन
गेंदबाज- वस्त्रकार, राणा, केर
MIW बनाम GGW संभावित प्लेइंग इलेवन
MIW: अमनजोत कौर, मैथ्यूज, भाटिया, हरमनप्रीत कौर, नट साइवर, ट्राईऑन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव, सायका इशाक
GGW: मेघना, डॉटिन, बेथ मूनी, डंकले, गार्डनर, हरलीन डोएल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल