पंचांग के अनुसार 3 मार्च 2023, शुक्रवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष है. आज एकादशी की तिथि है. फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर कर रहा है. आइए जानते हैं आज का पंचांग
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
आज के पंचांग के अनुसार 3 मार्च 2023, शुक्रवार को फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि है. जो प्रात: 9 बजकर 14 मिनट तक रहेगी. इसके बाद द्वादशी तिथि प्रारंभ होगी.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
3 मार्च 2023 को पंचांग के अनुसार पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. पुनर्वसु नक्षत्र आकाश मंडल का 7वां नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वामी बृहस्पति ग्रह है. आज पुनर्वसु नक्षत्र दोपहर: 3 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. इसके बाद पुष्य नक्षत्र लग जाएगा.
आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 3 मार्च 2023, शुक्रवार को राहुकाल प्रात: 11 बजकर 6 मिनट से दोपहर: 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.
आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi 2023)
पंचांग के अनुसार आज फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी को आमलकी एकादशी कहा जाता है. आमलकी एकादशी तिथि का समापन आज यानि 3 मार्च 2023 को प्रात: 9.12 मिनट पर होगा. आमलकी एकादशी व्रत का पारण द्वादशी की तिथि 4 मार्च 2023 को किया जाएगा.