बिहार विधानसभा में महागठबंधन और भाजपा के विधायक सभी मर्यादा भूल चुके हैं। विधायकों के बीच जुबानी जंग जारी है। मंगलवार को बजट सत्र के दूसरे दिन भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने भाजपा के नेताओं को सावरकर और गद्दारों की औलाद कह डाला। अब भाजपा के विधायक संजय साराओगी ने इसपर पलटवार करते हुए उन्हें मीर जाफर और जिन्ना की औलाद कह डाला।
बुधवार को बजट सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायक संजय साराओगी ने आग बबूला होकर कहा कि जो लोग खुद मीर जाफर की औलाद हैं, बांग्लादेशी औलाद हैं, औरंगजेब की औलाद हैं, मार्क्स लेनिन की औलाद हैं, जिन्ना की औलाद हैं। ऐसे लोग आरएसएस और भाजपा के खिलाफ आवाज उठाते हैं।
बता दें कि भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने मंगलवार को कहा था कि भाजपा के लोग अंग्रेजों का तलवा चाटते थे। प्रधानमंत्री मोदी देश को गुमराह करने में कामयाब हो गए। ये पार्लियामेंट में छाती ठोक रहे थे। इनके पास मुसलमान के खिलाफ बोलने के सिवा कुछ नहीं है। मुसलमान के खिलाफ बोलने का प्रतीक बना दिया है पाकिस्तान को। पाकिस्तान से हमारा क्या लेना-देना है। मैं घोषणा करता हूं कि हिंदुस्तान एक बेहतर मुल्क है। हम जैसे लोग यकीनन वहां सांस नहीं ले सकते थे।
भाजपा ने सेना का अपमान किया- महबूब आलम
महबूब आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री छाती ठोक कर 56 इंच के सीने की बात करते हैं। सेना के सम्मान और अपमान की बात करते हैं। अभी हाल ही में उनके विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कांफेंस में कहा था कि भले ही चीन हमारी सरहद में घुसा हो, लेकिन चीन हम से बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है। इसलिए हम उन्हें कुछ नहीं कर सकते। यह सेना का अपमान है, जो भाजपा ने किया है।
भाजपा के मुंह में राम, बगल में छुरी
भाकपा माले के विधायक ने कहा कि ये लोग हमारे मुख्यमंत्री पर धोखा का इल्जाम लगा रहे थे। इन लोगों को शर्म नहीं आई। ये लोग विश्वासघाती है। बिहार के विकास के लिए जब इन लोगों के साथ मुख्यमंत्री सरकार चला रहे थे, तो ये लोग उनकी पीठ में छुरा भोंक रहे थे। मुंह में राम, बगल में छुरी। यही इन लोगों का आचरण है। नीतीश कुमार ने ऐसे शैतानों से अलग होकर महागठबंधन के साथ विपक्ष को एकजुट करके अच्छा काम किया है। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में आज वैशाली में शहीद बेटे का स्मारक बनाने पर पिता को जेल भेजने के मामले पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर प्रदर्शन किया। तेजस्वी के भाषण के दौरान विधायकों ने कुर्सियां उठा लीं। सरकार शर्म करो…शर्म करो के नारे लगाए गए।
तेजस्वी यादव ने इस पर सदन में कहा कि मैं उसी वैशाली से जीत कर आता हूं। जब जवान शहीद हुए थे तो हम वहां गए थे। प्रतिपक्ष के नेता गए थे कि नहीं पता नहीं। वहां के लोगों की मांग थी तो हमने वादा किया था। उस समय इनकी सरकार थी। हम लोग देशभक्ति बेचते नहीं है।
उस समय परिवार की मांग थी मूर्ति लगे, लेकिन वो अपनी जमीन नहीं देना चाहते थे। बगल के दलित की जमीन पर बनाना चाहते थे। ये कैसे मुमकिन हो सकता था। जहां तक उनके पिता के गिरफ्तारी की बात है उसे देखा जा रहा है। कानून अपना काम कर रहा है।
विपक्ष पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ये संस्कार कहां से आ गए कि टेबल को पटका जाए। विपक्ष के नेता पर हमला करते हुए कहा- आप आसन पर थे ये करते थे क्या?

मंत्री सुरेंद्र यादव पर भी हंगामा
अग्निवीरों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर राजद कोटे से सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव को लेकर भी बीजेपी ने हंगामा किया। बीजेपी विधायकों की मांग थी कि मंत्री सुरेंद्र यादव अपने बयान को लेकर माफी मांगे।
माले ने अपनी ही सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
सदन के बाहर भाकपा माले के सदस्यों ने आज अपनी ही सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। बजट में महागठबंधन के घोषणा पत्र के वादों को शामिल नहीं करने पर निराशा जताई। केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों को परेशान करने के लिए मनरेगा के राशि में कौटती करने की बात गिरिराज सिंह कर रहे हैं।
इससे पहले बिहार विधानसभा के बाहर कांग्रेस के विधायकों ने महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन अडानी मामले को लेकर भी चला। कांग्रेस का आरोप है कि महंगाई से जनता त्रस्त है और सरकार लगातार चुपचाप बैठी है। कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि सरकार अडानी और अंबानी को लगातार रिलीफ दे रही है और देश की जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है।
बिहार पुलिस ने गलवान घाटी में शहीद के पिता के साथ कुख्यात अपराधियों जैसा व्यवहार किया। पिता की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने सरकारी जमीन पर शहीद बेटे की याद में स्मारक बना दिया था।
पुलिस रात के अंधेरे में शहीद के घर पहुंची। पिता को जबरन गाड़ी में बिठाकर थाने लेकर आई। मारपीट के बाद जेल भेज दिया। इसके बाद से हिंदू संगठनों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शहीद की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
Live
बीजेपी ने सदन में रामचरितमानस विवाद से लेकर सेना पर टिप्पणी तक का मामला उठाया
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा को तेजस्वी ने दिया जवाब
शहीद के पिता के जेल भेजे जाने के मामले में कानून अपना काम कर रहा- तेजस्वी यादव
गलवान घाटी के शहीद के पिता को जेल भेजने का मुद्दा बीजेपी ने उठाया
जेठुली हिंसा और छपरा नरसंहार पर सरकार से बीजेपी ने मांगा जवाब
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मोर्चा संभाला
11:17 AM,Mar 01 2023
बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन जबरदस्त हंगामा चल रहा है। इस दौरान विपक्षी बीजेपी वेल में आ गई और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगी है। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी की लगातार अपील भी बेअसर जा रही है। विपक्षी बीजेपी को स्पीकर ने कार्रवाई तक की चेतावनी दी है, लेकिन बीजेपी सदस्यों का हंगामा जारी है।
11:03 AM,Mar 01 2023
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, विपक्षी बीजेपी ने प्रश्नकाल के दौरान शुरू किया शोर-शराबा, तेजस्वी के जवाब के दौरान बीजेपी सदस्यों का हंगामा।
11:02 AM,Mar 01 2023
बिहार विधानसभा का बजट सत्र- तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू
बिहार विधानसभा का बजट सत्र- तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू, वेल में पोस्टर के साथ घुसे विपक्षी सदस्य, अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने मार्शलों को पोस्टर लेने का दिया आदेश
गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी क्यो?
बिहार में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए एक सैन्यकर्मी के पिता के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की खबरों पर मंगलवार को आक्रोश व्यक्त किया। वैशाली जिले की पुलिस ने दावा किया कि राज कपूर सिंह को उसी गांव के एक निवासी की शिकायत के आधार पर एससी-एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए जय किशोर सिंह के स्मारक के निर्माण पर आपत्ति जताई गई है।
गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी क्यो?
वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष ने कहा, ‘राज कपूर सिंह को शनिवार रात जनदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी अपने बेटे के स्मारक का अवैध रूप से निर्माण कर रहा था।’ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने निर्माण पर आपत्ति जताई थी क्योंकि इससे उसका रास्ता बाधित हो रहा था, लेकिन आरोपी ने उससे दुर्व्यवहार किया। मीडिया में आई खबरों में आरोप लगाया गया है कि बिहार रेजीमेंट के शहीद जवान के पिता को पुलिस ने ‘घसीटा और पीटा’, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि किसी ने भी गिरफ्तार आरोपी के साथ अनुचित व्यवहार नहीं किया।
गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर भड़की बीजेपी
इस बीच भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि इस घटना से पता चलता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार सशस्त्र बलों का अनादर कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल में एक मंत्री सुरेंद्र यादव ने सशस्त्र बलों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। आनंद ने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि महागठबंधन सरकार हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान का सम्मान करे और राज्य के उन सभी सैनिकों के स्मारक का निर्माण करे जो गलवान संघर्ष में शहीद हुए थे।’