ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS v SA) के बीच टी20 महिला विश्व कप (Women T20 World Cup Final) का फाइनल रविवार (26 फरवरी ) को खेला जाएगा. कंगारू टीम छठी बार विश्व चैंपियन बनने की ओर देख रही है वहीं प्रोटियाज टीम पहली बार खिताब अपने नाम करने की फिराक में है. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेमीफाइनल में भारत को पराजित किया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अपने से मजबूत इंग्लैंड टीम को हराकर खिताबी दौड़ से बाहर किया.
वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंची है. सुने लुस की अगुआई वाली प्रोटियाज टीम ने 4 में से 2 मैच जीते. चार अंक लेकर बेहतर नेट रनरेट के साथ मेजबान टीम अंतिम 4 में पहुंची थी. प्रोटियाज टीम की ओर से मरिजाने केप, शबनम इस्माइल और नादिने डी क्लर्क शानदार गेंदबाजी कर रही हैं.