प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी सुबह आज सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन और मैनेंजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Reliance Group Chairman Mukesh Ambani) भी उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में शामिल हुए. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लिया.
यूपी के मंत्रियों ने क्या कहा
राज्य के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है. 6 सालों में उत्तर प्रदेश निवेश का हब बनकर उभरा है. आज 27 लाख करोड़ के निवेश के MoU साइन हो रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर प्रदेश को लोग सबसे अच्छा मानते हैं. अच्छे काम के बल पर योगी सरकार दोबारा सत्ता में आई, लोगों का विश्वास बढ़ा है और ये उसी का उदाहरण है कि आज यहां निवेश करने के लिए लोग उत्सुक हैं.
बड़े अधिकारियों ने क्या कहा
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि, हमारी तैयारियों के अनुरूप ही सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हम सुनिश्चित करेंगे कि इस दौरान लोगों को कोई समस्या न हो. प्रदेश में पूरी शांति बनी हुई है. 75 जनपदों में हमारी टीम है, गश्ती की जा रही है. वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 पर यूपी CM के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि, आज का दिन उत्तर प्रदेश के लिए अभूतपूर्व है. मुझे बहुत खुशी है हमें ये दिन देखने को मिल रहा है. ये 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ बढ़ने में एक मजबूत कदम होगा.
इस आयोजन के दौरान तीन दिनों में कुल 34 सत्र होंगे। पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्र होंगे। सम्मेलन में 22 केंद्रीय मंत्री और तीन देशों के मंत्री भी शामिल होंगे। यह आयोजन आज से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा। यह राज्य सरकार का एक प्रमुख इंवेस्टर्स समिट है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है। ग्लोबल समिट में पधारे सभी निवेशक बंधुओं का सुरक्षा, सुविधा और असीम संभावनाओं से युक्त ‘नए उत्तर प्रदेश’ में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन! उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एक साथ सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है।
भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़नेवाली अर्थव्यवस्था-बिड़ला
बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़नेवाली अर्थव्यवस्था है। देश में कई संभावना हैं। देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में यूपी अहम रोल अदा करेगा।’
मुकेश अंबानी भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए
लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन और मैनेंजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी भी शामिल हुए।
यूपी में निवेश करने के लिए लोग उत्सुक-सुरेश खन्ना
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा-‘सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर प्रदेश को लोग सबसे अच्छा मानते हैं। अच्छे काम के बल पर योगी सरकार दोबारा सत्ता में आई, लोगों का विश्वास बढ़ा है और ये उसी का उदाहरण है कि आज यहां निवेश करने के लिए लोग उत्सुक हैं।’
उत्तर प्रदेश के इतिहास में बहुत बड़ा दिन- जितिन प्रसाद
राज्य के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा-आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है। 6 सालों में उत्तर प्रदेश निवेश का हब बनकर उभरा है। आज 27 लाख करोड़ के निवेश के MoU साइन हो रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
सम्मेलन के दूसरे दिन विभिन्न सत्रों में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान शामिल होंगे. वहीं, ‘अफरमेटिव एक्शन पॉलिसीज फ़ॉर इनक्लूजिव ग्रोथ’ विषय पर आयोजित सत्र में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार शामिल होंगे. ‘यूपी इज ओपन फॉर बिजनेस प्रोवाइडिंग न्यू अपॉर्चुनिटी फॉर एमएसएमई एंड को-ऑपरेटिव्स’ पर होने वाले सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
‘हेल्थ केयर थ्रू द इन्वेस्टर लेंस पोस्ट कोविड सेनारियो’ पर होने वाले सत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शामिल होंगे. इसी तरह, ‘आईटीज एंड डाटा सेंटर्स इन उत्तर प्रदेश- सर्विंग द वर्ल्ड’ पर संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर शामिल होंगे.
सम्मेलन के तीसरे दिन ‘यूपी द इमर्जिंग वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स हब ऑफ इंडिया’ पर चर्चा होगी. सत्र में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और सोम प्रकाश मौजूद रहेंगे. वहीं, ‘यूपी ऑपर्च्युनिटीज इन एक्साइज एंड शुगर इंडस्ट्री’ सत्र में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शामिल होंगे. इसी तरह, ‘सेशन ऑन ई-मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूटर मोबिलिटी पर’ संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने विचार साझा करेंगे. ‘रिइमेजनिंग सिटिज एज ग्रोथ सेंटर फॉर न्यू उत्तर प्रदेश’ सत्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे.