वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. जिसमें हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ ना कुछ खास है. वित्त मंत्री ने बजट में महिलाओं को भी बड़ा तोहफा देते हुए महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate) शुरू करने की घोषणा की है. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा. यह महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट दो साल के लिए साल 2025 तक होगा. इसके जरिए महिलाएं एक अच्छी बचत कर सकती हैं. सरकार की इस घोषणा को काफी सराहा जा रहा है.
इस योजना के तहत किसी महिला या बालिका के नाम पर जमा किया जा सकता है. इसके तहत अधिकतम जमा राशि दो लाख रुपये रखी गई है और योजना में आंशिक निकासी की सुविधा भी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण महिलाओं को एकत्र कर 81 लाख स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं.
SCSS में बढ़ाई निवेश की सीमा
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत छोटे किसानों को 2.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता मुहैया कराई गई है. इसके साथ ही करीब तीन करोड़ महिला किसानों को योजना के तहत 54,000 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं.
सीतारमण ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) में निवेश की जाने वाली अधिकतम राशि को बढ़ाकर 30 लाख रुपये किए जाने की भी घोषणा की. यह राशि अभी 15 लाख रुपये है. डाक मासिक आय योजना (PMIS) की भी सीमा में वृद्धि की गई है. किसी एक व्यक्ति के नाम पर अब 4.5 लाख रुपये के बदले 9 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकेगा.
सरकार ने पीएम-किसान योजना के तहत 2.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे किसानों को खेती-बाड़ी से जुड़े कामों के लिए बैंकों से ऋण लेने में आसानी होने वाली है. पीएम किसान के अलावा वित्त मंत्री ने बागवानी परियोजनाओं के लिए 2200 करोड़ की रकम जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण की रक्षा के साथ ही विकास करेंगे. इसके अलावा इस साल 20 लाख करोड़ तक किसानों को क्रेडिट कार्ड के जरिए ऋण बांटने का लक्ष्य रखा गया है.