केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट 2023-24 को आरजेडी ने विषकाल का बजट बताया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे पता नहीं है। हर वर्ष मैं बजट जरूर देखता था। जब सांसद रहा तो सदन के अंदर भी मौजूद रहता था। लेकिन इस वर्ष मैं बजट नहीं देख पाया, क्योंकि समाधान यात्रा का कार्यक्रम पहले से तय था। लिहाजा बजट में क्या हुआ है मुझे मालूम नहीं, शाम को बता पाऊंगा।’ इस दौरान नीतीश के साथ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। नीतीश ने उनसे पूछा कि कैसा था बजट, तो विजय चौधरी ने कहा कि ‘मुझे बजट की बातें पता है, इसमें बिहार के लिए कुछ भी नहीं है।’
आम बजट को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय बजट से बिहार को कोई उम्मीद नहीं है। भाजपा ने एक बार फिर ठगने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले केंद्र सरकार राज्यों को विशेष रूप से सहायता देती थी। साल दर साल यह सहायता कम होती जा रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले रेल का बजट अलग होता था। तब लोग बड़ी उम्मीद के साथ इसे देखते थे। अब तो बजट छोटा किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे समेत कई क्षेत्रों में मिजी भागीदारी बढ़ाने का काम किया गया है। इससे सरकारी नौकरियों में और कमी आएगी। पहले केंद्र सरकार बड़ी बारीकी से लोगों को अपनी कार्य योजना के बारे में जानकारी देती था। अब सब खत्म हो गया है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को बजट में कुछ नहीं मिला है। देश में महंगाई, बेरोजगारी और बेतहासा बढ़ गई है, लेकिन इसको रोकने के लिए कोई कदम नहीं दिखा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नहीं बताया कि सरकार कैसे आम लोगों को इन समस्याओं से उबरने में मदद करेगी।
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट को अमृतकाल का बजट बताया है, जबकि यह पिछड़े राज्यों के लिए विषकाल बजट है। आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह बजट पूरी तरीके से निराशाजनक है। ऐसा बजट कभी भी किसी के कार्यकाल में नहीं आया है। वहीं उन्होंने कहा है कि फिर से झुनझुना देने का काम देश के प्रधानमंत्री और देश के वित्त मंत्री ने किया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें करारा जवाब देगी।
जदयू ने भी बजट को बताया निराशाजनक
वहीं, आम बजट पर जदयू की तरफ से कहा गया कि बिहार को न तो विशेष दर्जा मिला और न ही पैकेज। बिहार के नजरिए से निराशाजनक बजट है। बजट में गरीबों को कुछ नहीं मिला है।
खास लोगों द्वारा बनाया गया बजट- मनोज झा
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाएं तो अनुच्छेद 39 को देख लें। संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा। रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की। ये बजट खास लोगों के लिए, खास लोगों द्वारा और खास तरह से बनाया गया है।