पटना में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विजसर्न के दौरान जुलूस में दो जगहों पर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। पटना में जुलूस के दौरान फायरिंग की घटनाएं दो जगहों पर हुईं। कदमकुआं इलाके के नाला रोड में फायरिंग हुई है। इसके अलावा गांधी मौदान इलाके में भी जुलूस के दौरान फायरिंग हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई।
पटना पुलिस से लेकर पुलिस मुख्यालय तक के अधिकारियों ने सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर जो दावे किए थे, वो राजधानी में ही ध्वस्त हो गए। पटना में ही विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर हवाई फायरिंग हुई है। एक जगह पर जुलूस में शामिल धीरज की गोल लगने से जान चली गई। सीने के दाहिने तरफ उसे गोली लगी थी। जबकि, दूसरी जगह पर हुए फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया है। दोनों ही घटनाओं के बाद से पुलिस और जिला प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठने लगा है।
दरअसल, सैदपुर हॉस्टल में रहने वाले छात्र नाला रोड, बाकरगंज गांधी मैदान होते हुए दीघा घाट पर प्रतिमा का विसर्जन करने निकले थे। इस दौरान वे अवैध हथियार और गोली लेकर चले थे। ऐसे में रास्त में उनके द्वारा कई जगह पर हवाई फायरिंग की गई। इन्हीं लोगों की फायरिंग में धीरज की गोली लगने से मौत हुई। करीब 1 दर्जन से अधिक गोली सैदपुर हॉस्टल के छात्रों की भीड़ में शामिल लोगों ने चलाई है। बड़ी बात यह है कि इस विसर्जन जुलूस में पुलिस की भारी मौजूदगी थी। फिर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इससे साफ समझा जा सकता है कि असामाजिक तत्वों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है।
जहानाबाद का रहने वाला है घायल छात्र
पटना यूनिवर्सिटी के सैदपुर हॉस्टल में छात्रों ने सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित की थी। शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया। पुलिस की मौजूदगी में निकाले गए इस जुलूस में काफी संख्या में छात्रों की भीड़ थी। गांधी मैदान होते हुए यह जुलूस विर्सजन के लिए जा रहा था। भीड़ में शामिल कुछ छात्रों ने हथियार और गोली अपने पास पहले से ले रखा था। जिला पुलिस मुख्यालय के बगल में ही श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल है।

इसके सामने ही भीड़ में शामिल छात्र ने गोली चलाई। कुल 4-5 राउंड हवाई फायरिंग की गई। उसी दरम्यान एक गोली जुलूस में शामिल छात्र धीरज को लग गई। उसकी मौत हो गई है। PMCH ले जाने के दौरान उसकी जान चली गई। इस घटना की SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पुष्टि की है। इनके अनुसार घायल धीरज सैदपुर हॉस्टल में ही रहता है। वो मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला है। विसर्जन के बाद ही पुलिस इस मामले की जांच करेगी।
फायरिंग कर भीड़ में छिपा
विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग की दूसरी घटना नाला रोड इलाके की बताई जा रही है। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में साफ तौर पर भीड़ में एक युवक दूसरे युवक से पिस्टल लेते हुए दिखा। फिर उसने एक राउंड हवाई फायरिंग की। इसके बाद पकड़े जाने के डर से उसने दूसरे युवक को पिस्टल थमा दिया और भीड़ में अलग हो गया।
गोली की आवाज सुनते ही जुलूस में शामिल पुलिस वाले वहां पर आए। लेकिन, फायरिंग करने वाला और पिस्टल लेकर भागने वाला, दोनों ही पुलिस की गिरफ्त से दूर हो गए। अब पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि फायरिंग करने वाले ये लोग कौन थे? उनकी पहचान क्या है?
भारी पुलिस बल की मौजदूगी में फायरिंग
हैरानी की बात है कि जिस वक्त ये फायरिंग की गई उस वक्त जुलूस के साथ पुलिस का भारी अमला चल रहा था। लेकिन फायरिंग करने वाले को पुलिस का कोई खौफ नहीं था। पटना के कदमकुआं इलाके में जुलूस के दौरान शख्स ने फायरिंग की और उसके बाद फौरन अपनी गन दूसरे शख्स के हाथ में पकड़ा दी और वहां से फरार हो गया।
फायरिंग के बाद अपनी पिस्टल दूसरे को पकड़ाई
इसी तरह जुलूस के दौरान फायरिंग में गाधी मैदान के पास एक युवक की मौत हो गई। जिस युवक की मौत हुई है वो जहानाबाद का रहने वाला है। जुलूस में फायरिंग के दौरान उसे बुलेट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। हैरान कर देने वाली बात ये है कि जुलूस के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस की कई गाड़ियां वहां साथ थीं। इसके साथ-साथ पुलिस के जवान भी जुलूस के साथ चल रहे थे लेकिन जिस शख्स ने फायरिंग की उसे कोई खौफ नहीं हैं। उसने फायरिंग के बाद अपनी पिस्टल दूसरे शख्स को पकड़ाई और जब तक पुलिस वाले स्पॉट तक पहुंचते तब तक वो वहां से फरार हो गया।
नालंदा जिले में भी मूर्ति विसर्जन के दौरान चले पत्थर
वहीं बिहार के नालंदा जिले में भी मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे दो समूह आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। नालंदा DSP सदर डॉ शिबली नोमानी ने बताया कि विसर्जन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के लोगों के बीच झड़प की सूचना मिली थी जिसके बाद सोहसराय की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिती को काबू में किया गया है। इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है और मामले की जांच की जा रही है।