बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है. कई जिलों में कक्षा एक से लेकर 10वीं तक के स्कूल बंद हैं. कुछ जिलों में खुल गए हैं तो कुछ को अभी बंद रखा गया है. जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर स्कूलों को बंद किया गया था. बिहार में कड़ाके की ठंड कम नहीं हो रही है. ऐसे में कुछ वैसे जिले जहां न्यूनतम तापमान कम है वहां आगे भी स्कूल बंद हो सकता है. जानिए बिहार के कुछ जिलों में अब तक का क्या अपडेट है.
कैमूर में शीतलहर और ठंड के कारण जिलाधिकारी ने 16 जनवरी तक जिले के सारे स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी. वहीं जमुई में कक्षा एक से 10वीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक ही बंद करने का आदेश था. 12 जनवरी से खोले जाएंगे या बंद रहेंगे इसकी जानकारी बुधवार शाम तक आ सकती है.
अररिया में 16 से खुलेंगे स्कूल
अररिया में 16 तारीख से स्कूल खोले जाएंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि 18 और 19 जनवरी को अररिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम है, इसलिए 16 से स्कूल खुलना है. वहीं समस्तीपुर में 14 जनवरी तक स्कूल बंद है. 16 से खोले जाने की संभावना है.
बेतिया में 14 जनवरी तक कक्षा एक से दसवीं तक के सारे स्कूलों को बंद रखने का निर्देश है. पूर्णिया में भी 14 जनवरी तक यही आदेश है. हालांकि यहां कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए ही सिर्फ आदेश है. गया जिले में 12 जनवरी तक स्कूल बंद है. वहीं नवादा में स्कूल खुल चुका है. प्रारंभिक विद्यालय के प्रधान को निर्देश दिया गया है कि कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेगा. वर्ग छह से आठ का शैक्षणिक गतिविधि 9 जनवरी से 9 बजे सुबह से तीन बजे दोपहर तक चलेगा.
वहीं सीवान में 11 जनवरी तक का ही अभी तक आदेश है. बांका डीएम द्वारा 11 जनवरी तक ही स्कूलों को बंद रखने का पत्र जारी किया गया था. आज बुधवार की देर शाम तक बंद या खुला रखने से संबंधित पत्र जारी हो सकता है.