भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 1 दिन के दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं। नड्डा पूरी तरह से राजनीतिक कार्यक्रम में बिहार पहुंच रहे हैं। जेपी नड्डा चार्टर्ड प्लेन से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, सड़क मार्ग से सीधे मुजफ्फरपुर के पारू जाएंगे।
पारू उच्च विद्यालय में जनसभा का आयोजन किया गया है, जहां भाजपा के कार्यकर्ता, पन्ना प्रमुख, नेता, बूथ अध्यक्ष सहित आम लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये सम्मेलन लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सभी लोकसभा क्षेत्रों में किया जाएगा। इसी के मद्देनजर जेपी नड्डा आज इसकी शुरुआत कर रहे हैं।
यह सम्मेलन के साथ-साथ जनसभा भी होगा। आज विधिवत रूप से भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी अभियान का आगाज वैशाली लोकसभा क्षेत्र के पारू करेगी। पारू मुजफ्फरपुर जिले में आता है।
भाजपा के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे नड्डा
चुकी जेपी नड्डा के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश कोर कमेटी की बैठक पारु में ही करेंगे। साथ ही बिहार भाजपा के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। जेपी नड्डा वहां से सड़क मार्ग से ही छपरा के सोनपुर आएंगे। जहां हरिक्षेत्र क्षेत्र मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
हरिहर क्षेत्र मंदिर का नियम यह है कि अगर दोपहर 12:00 बजे तक पूजा अर्चना कर लिया जाए तो ठीक, नहीं तो, 2:00 बजे के बाद रात के 9:00 बजे तक पूजा कर सकते हैं। ऐसे में जेपी नड्डा के लिए दूसरे पाली को चुना गया है और वहां जेपी नड्डा कार्यक्रम के बाद पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे।
शाम 6:00 बजे के आसपास जेपी नड्डा दिल्ली के लिए चार्टर्ड प्लेन से रवाना होंगे। जनसभा और पूजा अर्चना के बाद समय बचेगा तो जेपी नड्डा बीजेपी प्रदेश कार्यालय भी जाएंगे। यहां पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं लेकिन, इसकी उम्मीद कम जताई जा रही है।