बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के रामनगर में बड़ी घटना हुई है। एक तरफ जहां सरकार छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत पर शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी है, वहीं दूसरी ओर शराब माफिया ट्रक से शराब मंगाने में व्यस्त हैं। एक ऐसे ही ठिकाने पर छापेमारी के लिए जा रही उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफिया ने हमला करवा दिया है। रामनगर के धांगड़ टोली में उत्पाद विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी के लिए गई थी। छापेमारी के दौरान अचानक महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और कारोबारियों की ओर से टीम पर पत्थरबाजी भी की गई। जिसमें 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। वहीं, पुलिस की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल को इलाके में उतारा गया है।