केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) का निरीक्षण किया. उन्हें ऐसा हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 (Terminal 3) से यात्रा करते समय लंबी सुरक्षा जांच कतारों, बोर्डिंग में देरी और सुचारू प्रबंधन की कमी की शिकायतों की सोशल मीडिया पर आई बाढ़ के बाद करना पड़ा. बीते कुछ दिनों से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन का यही नजारा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर आईजीआई हवाई अड्डे की लंबी कतारों के भुक्तभोगी वीडियो और पोस्ट अपडेट कर गुस्सा निकाल रहे हैं. ऐसे में सोमवार को आईजीआई के निरीक्षण के बाद सिंधिया ने एक टीवी समाचार चैनल से कहा, ‘इस समस्या के समाधान के लिए सामूहिक रूप से हमने कुछ कार्रवाई बिंदु तय किए हैं. पीक सीजन शुरू हो चुका है और हम उम्मीद करते हैं कि अगले 10 दिनों में इसका समाधान हो जाएगा.’ सवाल यह उठता है कि आखिर दिल्ली हवाई अड्डे पर क्या हो रहा है, इसे ठीक करने के लिए क्या किया जा रहा है और आपको अपनी यात्रा की योजना क्यों इसके हिसाब से बनानी चाहिए?
Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia makes surprise visit to Delhi Airport amid passenger congestion complaints
I report?https://t.co/VwrIwjBwCm pic.twitter.com/dhKZY0ZGVn— Ashoke Raj (@Ashoke_Raj) December 12, 2022
दिल्ली हवाई अड्डे पर आखिर यह देरी क्यों है?
सोशल मीडिया ऐसे वीडियो और फोटो से भरा पड़ा है, जिनमें आईजीआई एयरपोर्ट पर अफरातफरी के दृश्य दिख रहे हैं. यात्रा के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे लोग घंटों की कतारों से उक्ता इन वीडियो और फोटो को पोस्ट कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. आलम यह है कि तमाम यात्रियों को हवाईअड्डे के अंदर जाने में कठिनाई हो रही थी, वहीं कुछ के मुताबिक सुरक्षा जांच के दौरान मशीनें काम नहीं कर रही थीं, जिससे चेक-इन प्रक्रिया की गति धीमी हो रही है.