बिहार में नगर निकाय चुनाव पर फिर से ग्रहण लग सकता है। वजह कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने 28 नवंबर के आदेश में बदलाव कर दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में जिस ‘इकॉनोमिकली बैकवार्ड कमीशन’ को डेडिकेटेड कमीशन मानने से इनकार कर दिया था, उसे बदल कर ‘एक्सट्रीमली बैकवार्ड कमीशन’ (EBC कमीशन) कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश में सुधार के बाद भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि अब सरकार क्या करेगी? EBC कमीशन की रिपोर्ट का क्या होगा?
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार की देर शाम नगर निकाय चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया था। अभी 18 और 28 दिसंबर को वोटिंग की डेट तय किया है। बिहार सरकार ने पटना हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद EBC कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर ही निकाय चुनाव कराने का फैसला किया था। लेकिन, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आए नए आदेश के बाद बिहार में नगर निकाय चुनाव पर एक बार फिर से ग्रहण लग सकता है।
चूंकि गुरुवार को देर रात सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया तो बिहार निर्वाचन बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से अभी कोई सूचना नहीं है। लेकिन, शुक्रवार को इस पर राज्य निर्वाचन आयोग फैसला ले सकता है।
@LalanSingh_1 छपास की बीमारी किसे है ?para 4 को ग़ौर से देखिए।Extremely Backward है की नहीं ? सुप्रीम कोर्ट ने २८ Nov के आदेश में सुधार कर लिया है ।अब सरकार क्या करेगी? EBC कमीशन की रिपोर्ट का क्या होगा ? pic.twitter.com/in1x5EgV0a
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 1, 2022
28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जब ऑर्डर आया था
इस चुनाव पर राजनीति भी खूब हो रही है। 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जब ऑर्डर आया था तो सुशील मोदी ने इस पर सवाल उठाए थे। तो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने BJP नेता सुशील मोदी पर तंज का साथ था। जिसमें उन्होंने लिखा था सुशील जी, आप छपास रोग से बुरी तरह ग्रसित हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश भी नहीं पढ़ते हैं। आदेश का कंडिका 4 पढ़ लें। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अति पिछड़े वर्ग के आयोग के गठन पर रोक नहीं लगाई है बल्कि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के समर्पित आयोग के गठन पर रोक लगाई है।
सुशील मोदी ने पूछा- छपास की बीमारी किसे है
अब सुशील मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश आने के बाद ललन सिंह पर तंज कसा है। सुशील मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ललन सिंह, छपास की बीमारी किसे है ? Para 4 को ग़ौर से देखिए। Extremely Backward है कि नहीं ? सुप्रीम कोर्ट ने 28 Nov के आदेश में सुधार कर लिया है। अब सरकार क्या करेगी? EBC कमीशन की रिपोर्ट का क्या होगा? BJP के दूसरे नेता भी अपनी जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।