भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इंटरनेशनल फिल्मों की ज्यूरी के प्रमुख नदव लापिद ने चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर जो टिप्पणी की है‚ वह जितनी ‘वल्गर’ थी उतनी ही प्रोपेगंडा वाली भी। इस व्यक्ति ने जिस मानसिकता के तहत इस फिल्म को वल्गर और प्रोपेगेंडा बताया वह मानसिकता सिर्फ और सिर्फ वल्गर यानी बेहद अमानवीय‚ अश्लील और असंवेदनशील थी। यह टिप्पणी बताती थी कि इस व्यक्ति को कश्मीरी पंडितों के निष्कासन का दर्द और उत्पीड़न के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। भारत और भारत के बाहर एक ऐसा वर्ग काम करता रहा है जो पूरी क्षुद्रता से कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द पर पर्दा डालता रहा है और कश्मीर के उग्रवादियों और अलगाववादियों के विरुद्ध किए जाते रहे अभियानों को कश्मीरी नागरिकों के विरु द्ध दमन अभियान बताता रहा है। इस तरह की राय को स्थापित कराने में केवल भारत विरोधी लॉबी ही सक्रिय नहीं रही‚ बल्कि भारत के ही कुछ अति बुद्धिजीवी और कथित मानवाधिकारवादी भी सक्रिय रहे हैं‚ जिन्हें कश्मीरी पंडितों के मानवाधिकार कभी दिखाई नहीं दिए। जाहिर है‚ कश्मीर समझदारी से नितांत शून्य लापिद को किसी ऐसे ही तत्व ने ज्ञान दिया होगा। भारत में इसकी उग्र प्रतिक्रिया होनी थी और वह हुई भी। बहरहाल‚ लापिद के बेहूदा बयान के विरुद्ध भारत में इजरायल के राजदूत ने न केवल इसे एक निजी व्यक्ति का बयान बताकर पल्ला झाड़ लिया है‚ बल्कि उसकी कड़ी शब्दों में निंदा भी की है। इजरायली राजनयिक ने अपने हमवतन लापिद के बारे में कहा कि उन्होंने भारतीय संस्कृति में अतिथि को भगवान मानने की परंपरा का असम्मान और आतिथ्य का दुरु पयोग किया है। यह समूची घटना भारतीय फिल्म जगत और भारत हितैषी बुद्धिजीवियों के लिए एक चेतावनी के रूप में सामने आई है कि उन्हें वैश्विक स्तर पर भारत की कथित कलाकारों और बुद्धिजीवियों द्वारा जो भ्रष्ट छवि बनाई जा रही है‚ उसके विरुद्ध उन्हें भी सुनियोजित और सक्रिय प्रयास करने की जरूरत है। उन्हें यह भी करना चाहिए कि भारत में आकर कोई भारत के विरु द्ध इतनी निकृष्ट अज्ञानतापूर्ण और अभद्र टिप्पणी न कर सके। अगर ‘द कश्मीर फाइल्स’ वल्गर और प्रोपेगंड़ा है तो नाजी जर्मनी के नरसंहार को दर्शाने वाली सारी फिल्में वल्गर और प्रोपेगेंडा थीं। इस तरह तो किसी भी वर्ग और संप्रदाय के दमन को उजागर करने वाली हर फिल्म वल्गर और प्रोपेगंड़ा मानी जाएगी।
देशभर में आज दशहरे का उत्सव, राजनाथ ने दार्जिलिंग में शस्त्र पूजा की
विजयदशमी के मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शस्त्र पूजना किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम...