प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे हुए हैं। G-20 समिट के पहले सत्र के दौरान पीएम मोदी ने कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। समिट की शुरुआत से ठीक पहले अमेरिका के राष्ट्रपति बायडेन और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात हुई। बायडेन बेहद गर्मजोशी के साथ मोदी से मिले, दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, और बातें की। पीएम मोदी ने इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात की। हालांकि, जिस मुलाकात ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा, वह मोदी और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की मुलाकात रही।
Prime Ministers @narendramodi and @RishiSunak in conversation during the first day of the @g20org Summit in Bali. pic.twitter.com/RQv1SD87HJ
— PMO India (@PMOIndia) November 15, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऋषि सुनक के बीच संक्षिप्त लेकिन गर्मजोशी से भरी मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री बनने के बाद सुनक पहली बार मोदी से मिले। बता दें कि ऋषि सुनक ने 24 अक्टूबर को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनते ही इतिहास रच दिया था। 42 साल के सुनक ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री हैं। वह ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री हैं, और अब तक के सबसे अमीर राजनेताओं में शामिल हैं। ऋषि सुनक को हिंदू परंपराएं निभाने के लिए जाना जाता है और वह दीपावली समेत कई त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाते हैं।
जिनपिंग और मोदी में नहीं हुई मुलाकात
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस से लेकर सेनेगल तक के राष्ट्रपति से मुलाकात की, लेकिन चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से दूरी बनाए रखी। एक तस्वीर में जिनपिंग और मोदी काफी करीब नजर आ रहे थे, लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। भारत और चीन के रिश्तों में लद्दाख सीमा पर उपजे तनाव के बाद खटास आ गई थी। गलवान में हुई झड़प और दोनों तरफ के सैनिकों की शहादत के बाद दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच दूरी काफी बढ़ गई।
मोदी ने कहा, नाकाम रहा है संयुक्त राष्ट्र
G-20 के पहले सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व को G-20 से अधिक अपेक्षाएं हैं और ग्रुप की प्रासंगिकता बढ़ गई है। उन्होंने कहा, ‘हमें यह स्वीकार करने में संकोच नहीं करना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र जैसे बहुपक्षीय संस्थान वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में असफल रहे हैं। मैंने बार-बार कहा है कि हमें यूक्रेन में युद्ध-विराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का तरीका तलाशना होगा। विश्व में शांति, सद्भाव और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस और सामूहिक कदम उठाना समय की मांग है।’
प्रधानमंत्री विश्व के अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे
आपको बता दें कि शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री विश्व के अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. इसके साथ ही वह बाली में G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे भाग में अपने तीसरे कार्य सत्र में भाग लेंगे जो ‘डिजिटल परिवर्तन’ विषय पर होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार G20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट से भी मुलाकात की. बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन विभिन्न मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए नेताओं के लिए अद्भुत अवसर प्रस्तुत करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की थी. सोशल मीडिया पर आई वीडियो में दोनों नेता एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे काफी देर तक बातचीत करते नजर आए थे. जबकि पास ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी खड़े दिखाई पड़ रहे थे. बाइडेन से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने दूसरे नेताओं से मुलाकात की.
PM @narendramodi and @POTUS @JoeBiden interact during the @g20org Summit in Bali. pic.twitter.com/g5VNggwoXd
— PMO India (@PMOIndia) November 15, 2022
A brief discussion at the start of the @g20org Summit with President @EmmanuelMacron. pic.twitter.com/VEuZrWqRjc
— PMO India (@PMOIndia) November 15, 2022