बिहार विधानसभा की कुढ़नी सीट के लिए उपचुनाव में जदयू मनोज कुशवाहा महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. बता दें कि यह सीट पिछले चुनाव के आधार पर राजद के पास थी. लेकिन, अब यह साफ हो गया है कि मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में वहां से जदयू चुनाव लड़ेगा.
यहां यह बता दें कि यह सीट राजद के अनिल सहनी के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई है. सांसद रहते हुए फर्जी यात्रा भत्ता के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया था और इसके बाद उनकी सदस्यता खत्म हो गयी थी. पांच दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए मत डाले जाएंगे.
बता दें कि सीटों के ऐलान से पहले ही मनोज कुशवाहा ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि वही उम्मीदवार होने जा रहे हैं. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा भी था। वैसे बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटा लिया था. कहा जा रहा है कि अब जल्द ही भाजपा भी यहां अपना कैंडिडेट अनाउंस कर सकती है.
मनोज कुशवाहा 2005 से लेकर 2015 तक कुढ़नी सीट से विधायक रह चुके हैं. 2020 में ये सीट एनडीए कोटे से बीजेपी के खाते में चली गई थी. यहां से 2015 में बीजेपी केदार गुप्ता ने जीत हासिल की थी, लेकिन 2020 के चुनाव में उन्हें राजद के अनिल कुमार सहनी से 712 मतों से हार का सामना करना पड़ा था. वर्ष 2020 में कुढ़नी से बीजेपी उम्मीदवार के चुनाव लड़ने के कारण मनोज कुशवाहा को मुजफ्फरपुर की मीनापुर से टिकट दिया गया था लेकिन बाद में विरोध के बाद उन्होंने सिंबल लौटा दिया था.
बता दें कि कुढ़नी से विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी ने भी चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी यहां से अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों ही दल आगे मैदान में रहेंगे या फिर महागठबंधन का समर्थन करेंगे. माना जा रहा है कि अगर ये दोनों ही डटे रहे तो महागठबंधन के लिए संघर्ष थोड़ा कठिन हो जाएगा.
मोकामा और गोपालगंज के बाद बिहार में एक और उपचुनाव की तैयारी तेज होने लगी है। कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सूबे में सियासी पारा चढ़ने लगा है। राजनीति के दांव-पेंच सबकुछ मुख्य विधानसभा चुनाव की तरह है। मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव तो कुछ कम पेंचीदिगियों के साथ गुजर गए। लेकिन कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र का होने वाला चुनाव नामांकन के पहले ही काफी कठिन हो गया है। यहां बीजेपी-महागठबंधन से कैंडिडेट्स पर फैसले के साथ ही मुकेश सहनी और ओवैसी फैक्टर भी अहम है। राजनीतिक गलियारों की बात करें तो कुछ कम कटीली नहीं है राह कुढ़नी की।
महागठबंधन के सामने ये मुश्किलें
महागठबंधन सात दलों का गठबंधन है। यह वे दल हैं जिनकी महत्वकांक्षा सिर चढ़कर बोलती है। महागठबंधन के बीच सबसे पहली परेशानी तो यह है कि चुनाव कौन लड़ेगा। स्थिति यहां यह है कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार अनिल सहनी की जीत हुई थी। यह सीट आरजेडी के विधायक अनिल सहनी के सजायाफ्ता होने के कारण खाली हुई है। ऐसे में दावा तो यहां प्रथम दृष्टया आजेडी का बनता है।
आरजेडी नेताओं को यह उम्मीद है कि अनिल सहनी के परिवार से कोई खड़ा होता है तो उसे सहानुभूति वोट भी मिलेगा। एमवाई तो आरजेडी के लिए टेकन फॉर ग्रांटेड हैं ही, अनिल सहनी वैसे भी पहले जेडीयू में थे। इस बहाने वे जेडीयू कार्यकर्ता से भी संपर्क में हैं। सूत्र बताते हैं कि अगर जनता दल यूनाइटेड ने जिद की तो यह सीट आरजेडी को छोड़नी भी पड़ सकती है।
मुकेश सहनी VIP ने बढ़ाई टेंशन
दूसरी परेशानी यह है कि महागठबंधन में एक समय शामिल रही वीआईपी ने अपनी तरफ से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। इससे महागठबंधन की परेशानी बढ़ गई है। कुढ़नी में निषाद वोटर्स की अच्छी संख्या है। अगर टिकट देते हैं तो ठीक नहीं तो ये निषाद वोट महागठबंधन की राह में रोड़े अटका सकते हैं।
जेडीयू या आरजेडी? किसका से होगा कैंडिडेट
महागठबंधन के भीतर उम्मीदवार किस दल से लाए जाएंगे यह अभी तक फैसला नहीं हुआ है। जेडीयू के मनोज कुशवाहा इस सीट के प्रबल दावेदार माने जा रहे। ऐसा इसलिए क्योंकि 2005 से 2015 तक वे यहां से जीतते रहे हैं। अभी तक दो विधानसभा का उपचुनाव आरजेडी ने ही लड़ा है। सूत्र बताते हैं कि गठबंधन धर्म के तहत एक सीट मांगी जा सकती है।
बीजेपी में भी परेशानी कम नहीं
बीजेपी भी कम परेशान नहीं है। अभी मुजफ्फरपुर में भूमिहार बनाम वैश्य की लड़ाई जारी है। यह लड़ाई जो वर्ष 2020 के चुनाव में शुरू हुई वो अभी तक जारी है। इस झगड़े की जड़ में है मुजफ्फरपुर का विधानसभा चुनाव। कहा जाता है कि इस चुनाव में बीजेपी के कोर वोटर वैश्य ने सुरेश शर्मा को वोट नहीं दिया। तो नाराज भूमिहार मतदाताओं ने बोचहां विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को वोट नहीं दिया। इसे लेकर मुजफ्फरपुर में अभी भी तनातनी बनी है। वहां से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए केदार गुप्ता सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। एक सूचना यह भी है कि अगर कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव आरजेडी के हिस्से में चली गई तो मनोज कुशवाहा भी बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि भूमिहार के कुछ कद्दावर नेता भी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में हैं।
कुढ़नी में क्या है जातीय समीकरण
कुढ़नी में जातीय समीकरण पर नजर डालें तो यहां भूमिहार, कोयरी और निषाद फैक्टर महत्वपूर्ण हैं। इनके सपोर्ट में वैश्य, यादव और मुस्लिम मतों की साझेदारी जिस उम्मीदवार के लिए बनती है राह उसी की आसान होने जा रही है।