देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज यानी रविवार को घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव आयोग की ओर से मतगणना की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत अन्य दल भी अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत को लेकर आश्वस्त हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो इन सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और विपक्षी पार्टियों के बीच है. आपको बता दें कि हाल ही में यूपी की गोला गोकर्णनाथ, हरियाणा की आदमपुर, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, ओडिशा की धामनगर और तेलंगाना की मुनुगोडे पर वोटिंग हुई थी.
विधायकों के निधन के बाद खाली हुई थीं 6 विधानसभा सीट
गौरतलब है कि सात में छह सीट वहां विधायकों के निधन के बाद खाली हुई थीं, जबकि तेलंगाना की एक सीट कांग्रेस MLA के बीजेपी में शामिल होने से खाली हुई थी. इस सीटों की बात करें तो 7 में से 3 पर भारतीय जनता पार्टी, 2 पर कांग्रेस पार्टी ओर दो सीटों कर क्रमशः राष्ट्रीय जनता दल ओर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना का कब्जा था. यूं तो सभी दल अपने-अपने कब्जे वाली सीटों को बरकरार रखना चाहेंगे, लेकिन परिणाम क्या होंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
यूपी की गोला गोकर्णनाथ सिट से भाजपा के अमन गिरी को 124810 तथा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी को 90512 मत प्राप्त हुए .
हरियाणा की आदमपुर सिट से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के जयप्रकाश को 16 हजार 606 अधिक मतों से करारी शिकस्त दी। उन्हें 65218 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के जयप्रकाश को 48830 मत ही प्राप्त हुए .
महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट से शिवसेना (उद्धव-बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा लटके को 65618 मत प्राप्त हुए . वहीं दूसरें नंबर पर 12721 मतो के साथ नोटा है।
बिहार की गोपालगंज सिट भाजपा की कुसुम देवी ने जीती उन्हें 70053 मत मिले जबकि राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता को 68259 मत प्राप्त हुए .
वही मोकामा सिट पत आजद की नीलम देवी को 79744 मत मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी को 63003 मत प्राप्त हुए .
ओडिशा की धामनगर सिट भाजपा पर सूर्यवंशी सूरज को 45321 मत मिले जबकि बीजू जनता दल के अवन्ती दास को 40476 मत प्राप्त हुए .
तेलंगाना की मुनुगोडे सिट पर टीआरएस की 2169 मत से जीत हुई . टीआरएस उम्मीदवार कूसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी को 38521 मत जबकि भाजपा उम्मीदवार राजगोपाल रेड्डी को 36352 मत प्राप्त हुए .
महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट से शिवसेना (उद्धव-बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा लटके 24 हजार 955 मतों से आगे चल रही हैं। वहीं दूसरें नंबर पर नोटा है। अब तक 4712 यानी 14.28 प्रतिशत लोगों ने नोटा का विकल्प चुना है।
Adampur Bypoll LIVE : बीजेपी के भव्य बिश्नोई को 6 हजार वोटों की बढ़त
आदमपुर विधानसभा चुनाव बीजेपी आगे चल रही हैं। यहां बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश पर महत्वपूर्ण बढ़त ले रखी है। यहां तीन दौर की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। तीसरे राउंड के बाद बीजेपी के भव्य बिश्नोई को 6235 वोटों की बढ़त हासिल हो गई है।
Mokama Bypoll LIVE : राजद को 12 हजार वोटों की बढ़त
मोकामा विधानसभा उपचुनाव में 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। यहां राजद उम्मीदवार नीलम देवी लगभग 12 हजार मतों से आगे चल रही हैं। उनकी निकटमत प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की सोनम देवी को 27 हजार 64 वोट मिले हैं।
Gopalganj Bypoll LIVE : 12 राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी को लगभग 2 हजार वोटों की बढ़त
गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी ने 12वें दौर की गिनती के बाद अपनी बढ़त मजबूत कर ली है। बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 36727 वोट मिले हैं। वहीं, राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को 34372 वोट मिले हैं।
गोपालगंज में बीजेपी फिर करेगी खेला, मोकामा में आरजेडी को बढ़त, पढ़ें अपडेट्स
बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती (Bihar Byelection Results 2022) का दौर जारी है। मोकामा और गोपालगंज सीट 3 नवंबर को वोटिंग के बाद आज काउंटिंग जारी है। गोपालगंज सीट (Gopalganj Upchunav Results 2022) पर शुरुआती रूझानों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही, पहले राउंड में आरजेडी ने बढ़त बनााई। आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता बीजेपी कैंडिडेट से करीब एक हजार वोटों से आगे थे। लेकिन फिर बीजेपी ने फाइट बैक किया। ताजा अपडेट के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार ने यहां बढ़त बना रखी है। उधर, मोकामा के शुरुआती रुझानों में आरजेडी (Mokama Byelection Results 2022) शुरू से ही आगे चल रही है।
Andheri East By-Poll News : तीसरे दौर तक रुतुजा को 11 हजार से अधिक वोट
अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में रुतुजा लटके ने निर्दलीय उम्मीदवार पर बढ़त बना रखी है। तीसरे दौर की गिनती के बाद उन्हें 11 हजार से अधिक वोट मिले। वहीं, 2967 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। इस सीट पर बीजेपी ने खुद को मुकाबले से बाहर कर लिया है। ऐसे में रुतुजा को चार निर्दलीय उम्मीदवारों से ही चुनौती है।
हरियाणा की आदमपुर सीट पर वोटों की गिनती का दूसरा राउंड पूरा हो चुका है. दूसरे राउंड में भव्य बिश्नोई आगे चल रहे हैं.
भव्य बिश्नोई (BJP) – 10778
जेपी (Congress) – 8800
कुरड़ा राम (INLD) – 635
सतेंद्र सिंह (AAP) – 320
अंधेरी ईस्ट उपचुनाव: नोटा को दूसरे राउंड में 1470, तीसरे में 2967 वोट
अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। शिवसेना बालासाहेब ठाकरे पार्टी की उम्मीदवार ऋतुजा लटके को तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद 11,361 वोट मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राउंड में लटके को 7817 वोट मिले हैं। वो अपने नजदीकी कैंडिडेट से काफी आगे चल रही हैं। खास बात यह है कि पहले राउंड की तरह दूसरे और तीसरे राउंड में भी नोटा का आंकड़ा बढ़ रहा है। दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद यहां नोटा की गिनती 1470 पहुंच गई है। वहीं तीसरे राउंड में नोटा को 2967 वोट मिले हैं। उपचुनाव के मतदान से पहले उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट ने आरोप लगाया था कि नोटा का बटन दबाने के लिए वोटरों की खरीद-फरोख्त हो रही है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल परब ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों को नोटा का बटन दबाने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी के पास वीडियो हैं जिनमें दिख रहा है कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के कथित कार्यकर्ता इस तरह के काम में लिप्त हैं।