ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर से न्यूजीलैंड ने आईसीसी टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। सुपर 12 के अपने अंतिम मुकाबले में कीवी टीम ने आयरलैंड को 35 रनों हराकर लगभग सेमीफाइनल में पहली सीट बुक कर ली है। संभवत: शानदार नेट रनरेट के चलते केन विलियमसन की अगुआई वाली यह टीम ग्रुप 1 में टॉप पर ही रहेगी। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 61 रनों की शानदार पारी खेली। उसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम किया और टीम को आसान जीत दिलाई।
इस मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड के कप्तान एंड्रू बालबर्नी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत धीमी रही। लेकिन इसके बाद फिन एलन ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ 32 रन बना डाले। इसके बाद कप्तान विलियमसन ने एक छोर संभाला और 35 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 5 चौके और तीन छक्के शामिल थे। अंत में आयरलैंड के गेंदबाजों ने खासतौर से जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 174 पर ही बैक टू बैक कीवी टीम को तीन झटके दे डाले। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके।
अच्छी शुरुआत के बाद डगमगाई आयरिश टीम
आयरलैंड ने अच्छी शुरुआत की थी और अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग व कप्तान एंड्रू बालबर्नी की जोड़ी ने कीवी टीम के पसीने छुड़ा दिए थे। 7 ओवर करीब में टीम का स्कोर 68 रन बिना किसी नुकसान के था। इसके बाद 5 रन के भीतर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। सैंटनर ने आते ही अपने पहले ओवर में बालबर्नी (30) को और ईश सोढी ने भी पहले ओवर में ही स्टर्लिंग (37) को आउट कर दिया। इसके बाद आयरलैंड की पारी संभल नहीं पाई। देखते ही देखते 102 पर आधी टीम आउट हो गई। अंत में फर्ग्युस के 3, सोढी-सैंटर और साउदी के 2-2 विकेट की बदौलत आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 150 रन बना सकी और कीवी टीम ने मैच अपने नाम कर लिया।
सेमीफाइनल का समीकरण
कीवी टीम सुपर 12 के सभी 5 मैच खेल चुकी है जिसमें से 3 जीत एक हार और एक नो रिजल्ट के बाद उसके 7 पॉइंट्स हैं। टीम टॉप पर मौजूद है और उसका नेट रनरेट +2.113 है। ऑफिशियली अभी न्यूजीलैंड नहीं पहुंची है सेमीफाइनल में लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट क्रमश: +0.547 और -0.304 है जो कि न्यूजीलैंड से बहुत कम है। अब अगर यह दोनों टीमें चमत्कारी जीत अपने आखिरी मुकाबले में दर्ज कर लें तब भले न्यूजीलैंड बाहर हो जाए। वरना कीवी टीम का अंतिम 4 में पहुंचना लगभग तय है।