प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंटरपोल महासभा (Interpol Generel Assembly) का शुभारंभ किया. 90वीं इंटरपोल महासभा का आयोजन प्रगति मैदान (Pragati Maidan, New Delhi) में हो रहा है, जिसमें इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister narendra Modi) इंटरपोल महासभा को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय देश के गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 90वीं इंटरपोल महासभा की शुरुआत में सभी देशों के प्रतिनिधियों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. भारत में इंटरपोल महासभा का आयोजन 25 साल के बाद हो रहा है. आखिरी बार साल 1997 में भारत में इंटरपोल महासभा का आयोजन किया गया था.
इंटरपोल क्या है?
इंटरपोल का पूरा नाम International Criminal Police Organization है. जो वैश्विक पुलिस संस्थान के तौर पर काम करता है. इसका मुख्यालय फ्रांस के लियोन में है. वहीं, दुनिया के 7 अलग-अलग हिस्सों में इसके ब्यूरो कार्यालय हैं. इंटरपोल को वैश्विक स्तर पर अपराधियों को पकड़ने, उनका डेटाबेस तैयार करने में महारत हासिल है. इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर घोषित होने का मतलब है कि दुनिया के हर देश की एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर अपराधी के नाम का नोटिस लग जाना. ऐसे में इंटरपोल की नजर से बचकर कोई अपराधी देर तक भाग नहीं पाता है.