IRCTC घोटाला में आरोपित बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Court) से बड़ी राहत मिली है. तेजस्वी यादव इस मामले में जमानत पर हैं. वहीं सीबीआई की ओर से तेजस्वी यादव की जमानत को निरस्त करने की अर्जी अदालत में पेश की गयी थी. जिसपर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई और इस दौरान तेजस्वी यादव सशरीर उपस्थित रहे. दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला लिया कि तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार रखी जाएगी. लेकिन उन्हें कुछ नसीहत भी दी गयी है. जानिये दोनों पक्षों की दलील और अदालत का फैसला…
कोर्ट ने तेजस्वी से कहा कि हम बेल कैंसल नहीं कर रहे हैं. इसका कोई आधार नहीं लेकिन इससे पहले जज ने आगाह किया कि आप आगे से ऐसा कोई बयान नहीं देंगे. इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान तेजस्वी यादव के वकील ने जिरह कहते हुए कहा कि तेजस्वी ने जो इंटरव्यू में कहा है, उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है. सीबीआई बात यूके की कर रही है और जा रही है जापान. सीबीआई बताया कि आईआरसीटीसी केस में मैने किस शर्त का उल्लंघन किया. मैं लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरोपी नहीं हूं. सीबीआई की पिक एंड चूज पॉलिसी है. शर्त ये थी कि मैं गवाहों को प्रभावित नहीं करूंगा, सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करूंगा लेकिन सीबीआई बताए कि क्या मैंने ऐसा किया है.
सीबीआइ की दलील
सोमवार को तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली पहुंचे. सीबीआइ की दिल्ली स्थित विशेष अदालत में उन्हें सशरीर मंगलवार को पेश होना था. मंगलवार को तेजस्वी यादव तय समय पर अदालत पहुंचे. सीबीआई ने तेजस्वी यादव की जमानत को निरस्त करने के लिए अदालत में अर्जी दी थी. उनपर आरोप लगाया गया था कि वो अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और सीबीआइ के अधिकारियों को धमकी दी गयी है. जनसभा के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कानूनी कार्रवाई को रोकने की कोशिश करने का आरोप भी तेजस्वी यादव पर लगाया गया था.
तेजस्वी के वकील ने कहा कि अगर आपको लगता कि सीबीआई के अधिकारियों को धमकाया गया है तो आईपीसी की धारा 506 की तहत एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करते हैं ? तेजस्वी के वकील ने तेजस्वी का पक्ष रखते हुए कोर्ट में कहा कि 24अगस्त 2022 को कॉन्फिडेंस वोट होता है और बिहार में 20 जगह रेड होती है. सीबीआई के अधिकारी राबड़ी निवास जाते हैं. लोगों की भीड़ जमा रहती है. मेरी मां और भाई बाहर आते हैं भीड़ को समझाते हैं और थप्पड़ मरते हैं कि सीबीआई के लोगों को अंदर आने दे और सीबीआई हम पर आरोप लगा रही है. रेड की गई और ये नैरेटीव बनाया गया कि इन लोगों ने काफी पैसा बनाया है. तेजस्वी यादव के पास गुड़गांव में मॉल है. मैं डिप्टी सीएम हूं लेकिन मेरी इमेज को खराब करने की कोशिश करी जा रही है. तेजस्वी के वकील ने न्यूज लिंक शेयर किया और बताया कि कैसे नैरेटिव बनाने की कोशिश सीबीआई की तरफ से की गई.
तेजस्वी यादव ने २५ अगस्त को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीबीआई अधिकारियों से संबंधित कुछ बयान दिए थे। साथ ही राबडी देवी के सरकारी आवास पर जब सीबीआई की टीम छापेमारी करने गई थी तब बाहर राजद समर्थकों ने खूब नारेबाजी की थी। इस दिन बहुत मुश्किल से ये अफसर राबडी देवी के आवास से निकल कर अपनी कार तक जा पाए थे। हालांकि तेजस्वी यादव विदेश में थे। आईआरसीटीसी घोटाले में लालू यादव फंसे हुए हैं। लालू पर आरोप है कि उन्होंने २००४ से २००९ के बीच रेल मंत्री रहते हुए एक निजी कंपनी को भुवनेश्वर और रांची में दो होटलों को चलाने का ठेका दे दिया।