राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बवाल हो गया। लालू के बडे लाल और बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने रविवार को अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक पर गाली देने का गंभीर आरोप लगाया। साथ ही गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए तेजप्रताप यादव राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से बाहर चले गए। बाहर निकलते ही ऐलान कर दिया कि एक–एक को हैसियत बता देंगे। जब हमने कार्यक्रम के बारे में पूछा और टाइमिंग पूछा तो हमारे पीए को और हमारी बहन को गाली दी। उसने बहन की गाली दी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि श्याम रजक आरएसएस और भाजपा का एजेंट है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह ऑडियो भी मेरे पास है। हम अपने सोशल मीडिया पेज से उस ऑडियो को शेयर करेंगे और बताएंगे कि देखिए किस तरीके से श्याम रजक ने गाली दी है। ऐसे लोगों को संगठन से बाहर किया जाये। कोई गाली सुनने के लिए यहां बैठेगा क्याॽ उधर तेजप्रताप यादव की नाराजगी के बाद श्याम रजक की तबीयत खराब हो गयी। वह अचानक बेहोश हो गए‚ जिसके बाद उन्हें आनन फानन में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इलाज के लिए दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके पहले श्याम रजक ने कहा कि इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। बस इतना कहूंगा कि समरथ को नहीं दोष गोसाईं। समर्थ वालों को कुछ भी कहने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि दलितों का काम सिर्फ सुनना होता है। कहने का अधिकार मुझको नहीं है। इस पूरे बवाल के बीच एक ऑडियो सामने आया है। कहा जा रहा है कि इसमें श्याम रजक की आवाज है‚ जिसमें वह किसी काम के लिए एक दूसरे शख्स से बात कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि मंत्री हो गया है तो मंत्री का पीए फोन कर रहा है। हम लोग भी मंत्री थे‚ लेकिन किसी काम के लिए हम डायरेक्ट बात करते थे। पीए से बात नहीं करवाते थे। इसके बाद ऑडियो में एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया है।
दिल्ली का बवाल पटना में भी असर डालने लगा है। एक ऑडियो में सामने आने के बाद बाद बवाल बढ़ गया है। ऑडियो में श्याम रजक लालू यादव के बड़े लड़के तेज प्रताप को गाली देते सुने जा रहे है। रविवार को दिल्ली में तेज प्रताप ने इस बात को मीडिया को बताया। इसके बाद से बवाल बढ़ गया। वही इस घटना के बाद श्याम रजक की तबियत भी अचानक से खराब हो गई। उनको बेहतर इज़ाल के लिए दिल्ली के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली में आरजेडी के कार्यसमिति की बैठक में तमाम नेताओं का जुटान हुआ था। इसी बीच एक ऑडियो वायरल हो गया। जिसमे श्याम रजक तेज प्रताप के पीए के फोन करके बात करने को लेकर नाराज हो गए। श्याम रजक ने कही बात करने के दौरान तेज प्रताप को खूब गाली दे दिया। ऑडियो वायरल होने के बाद तेज प्रताप आग बबूला हो गए। बैठक को बीच में ही छोड़ कर निकलते वक्त तेज प्रताप ने मीडिया से कहा की शाम रजक ने मुझे और मेरी बहन को गाली दी है।
वही दूसरी तरफ पटना में तेज प्रताप के समर्थकों ने पटना में श्याम रजक का पुतला दहन किया। समर्थकों ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री और हमारे नेता आदरणीय श्री तेज प्रताप यादव जी को श्याम रजक द्वारा गाली दिया गया है, जिसके विरोध में जनशक्ति परिषद ने पटना में श्याम रजक का पुतला दहन कर रही है। जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रशांत प्रताप यादव ने मीडिया के माध्यम से कहा हम अपने नेता का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। श्याम रजक जी को माफी मांगनी चाहिए। हमारे नेता आदरणीय तेज प्रताप का दिल बड़ा है वो माफ कर देंगे, नहीं तो जनशक्ति परिषद पूरे प्रदेश भर में श्याम रजक का विरोध करेगा।