प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने टोक्यो में जापानी PM फुमियो किशिदा ( Japanese PM Fumio Kishida ) के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में आज हम मिल रहे हैं। पिछली बार जब मैं आया तब शिंजो आबे से काफी लंबी बात हुई थी और कभी सोचा ही नहीं था कि जाने के बाद ऐसी खबर सुनने की नौबत आएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जापान की दोस्ती ने एक वैश्विक प्रभाव पैदा करने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है… मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान संबंध और अधिक गहरे होंगे। हम विश्व में समस्याओं के समाधान में एक उचित भूमिका निभाने के लिए समर्थ बनेंगे. PM मोदी आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में मंगलवार को उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के प्रमुखों सहित 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार सुबह ही टोक्यो पहुंचे थे. मोदी ने निप्पॉन बुडोकन हॉल में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आबे को श्रद्धांजलि दी. विदेश मंत्रालय ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निप्पॉन बुडोकन हॉल में राजकीय अंतिम संस्कार में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी. मंत्रालय भारत-जापान साझेदारी को आगे बढ़ाने में उनके अपार योगदान को याद करते हुए कहा कि एक महान दूरदर्शी को श्रद्धांजलि .’’
जापान की समाचार एजेंसी ‘क्योदो’ की खबर के अनुसार, मोदी के अलावा अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक सहित 700 से अधिक विश्व नेता आबे को श्रद्धांजलि देने टोक्यो पहुंचे हैं. गौरतलब है कि आबे (67) की आठ जुलाई को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह दक्षिणी जापानी शहर नारा में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सोर्स- भाषा