राजद में होने वाले संगठन चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया इसी महीने की १६ तारीख से शुरू कर दी जाएगी। बूथ लेवल से लेकर पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के लिए चुनाव की प्रक्रिया १६ अगस्त से शुरू हो जाएगी जबकि आगामी ११ अक्टूबर को राजद अध्यक्ष का चुनाव होगा। राजद के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि ५ अगस्त को राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पदाधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। १३ अगस्त को राष्ट्रीय समेत सभी राज्य कार्यालयों में सदस्यों की सूची जारी होगी। सांगठनिक चुनाव के लिए मनोनीत जिला निर्वाचन पदाधिकारियों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। १६ से २१ अगस्त के बीच बूथ स्तर‚ २३ से २६ अगस्त के बीच पंचायत समिति और प्रखंड डेलिगेट का और २९ अगस्त से २ सितंबर के बीच प्रखंड इकाइयों एवं जिला डेलिगेटों का चुनाव ६ सितंबर से १२ सितंबर के बीच जिला इकाइयों एवं राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा। २१ सितंबर को बिहार समेत सभी राज्यों में राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष‚ राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ ही राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा।