प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था के ७.५ फीसद की दर से बढ़ने की उम्मीद है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हो जाएगी। बुधवार को ब्रिक्स बिजनेस फोरम को ‘वीडि़यो कॉन्फ्रेसिंग’ के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि २०२५ तक भारत की डि़जिटल अर्थव्यवस्था का आकार एक हजार अरब अमेरिकी ड़ॉलर तक पहंुुच जाएगा। मौजूदा समय में भारत में जिस तरह का डि़जिटलीकरण हो रहा है‚ वैसा दुनिया में पहले कभी नहीं देखा गया। भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन में १५०० अरब ड़ॉलर के निवेश के अवसर हैं। अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में नवाचार को समर्थन की बात कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘नये भारत’ में रूपांतकारी बदलाव हो रहे हैं‚ जिन्हें प्रौद्योगिकी का संबल मिलने से अर्थव्यवस्था उत्तरोत्तर सुधार की तरफ अग्रसर है। भारत में स्टार्टअप की बढ़ती संख्या से साबित होता है कि भारत में नवाचार का परिवेश दुनिया में सबसे अच्छा परिवेश है। सत्तर हजार स्टार्टअप में से १०० से ज्यादा यूनिकॉर्न हैं‚ जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। दरअसल‚ महामारी से झटका खाई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भारत ने इस तरह से संजीदा प्रयास‚ जिनमें कारोबारी सुगमता और व्यापार पर अनुपालन बोझ कम करके लिए नियमों में बदलाव भी शामिल थे‚ किए कि आर्थिक हालात तेजी से सामान्य होने लगे। बेशक‚ महामारी के दौरान आर्थिक समस्याएं उभरीं लेकिन भारत ने‚ जैसा कि पीएम मोदी ने भी कहा है‚ इनसे उबरने के लिए ‘सुधार‚ प्रदर्शन और परिवर्तन’ का मंत्र अपनाया। और यह नजरिया कारगर साबित हुआ जो भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर होने प्रदर्शन में परिलक्षित हो रहा है। हालांकि इस सबके बीच महंगाई की उची दर चिंता का कारण बन गई है। इस पर काबू पाने के लिए केंद्रीय बैंक आरबीआई रेपो दर में बढ़ोतरी समेत तमाम उपाय कर रहा है। लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि महंगाई बढ़ते रहने का सिलसिला नहीं टूट पाया तो आर्थिक रिकवरी के लिए खतरा बन सकता है। संकेत मिलने लगे हैं कि आर्थिक वृद्धि की गति में महंगाई ने खिंचाव पैदा कर रही है‚ और इस अंदेशे को ध्यान में रखा जाना चाहिए कि महंगाई पर अंकुश नहीं लग पाया तो निश्चित ही विकास दर में बढ़त को झटका लग सकता है।
रक्षाबंधन आज, पर मुहूर्त रात 8.25 से 9.45 तक ही:भद्रा का असर
आज रक्षाबंधन है। भद्रा नक्षत्र की वजह से राखी बांधने का मुहूर्त सिर्फ रात में 8.25 से 9.45 तक रहेगा।...