नवादा में एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को नवादा पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर को लेने के लिए भारत तैयार बैठा है। बस मुहूर्त की देरी है। उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर की स्थिति काफी बेहतर हुई है। गांवों में विकास पहुंचा है। जो तीन परिवार लोन, मुफ्ती और अब्दुला राज करते थे, उनके दरवाजे पर लगा है।
खेत खलिहान में काम करने वाले लोग नेतृत्व संभालने के लिए सरपंच, ग्राम प्रधान के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। यही दर्द उन लोगों को सता रहा है, जो 370 व धर्मांतता के नाम पर मस्जिदों पर वहाबियों के कब्जे का भय दिखाकर जम्मू कश्मीर में 70 साल से राज कर रहे थे। वहां जनता राज कर रही है। जम्मू कश्मीर का मतलब लद्दाख होता है, लेह कारगिल होता है। कायरतापूर्ण व्यवहार हमारे राज्य व राष्ट्र की दिशा तय नहीं कर सकती है।
कायरतापूर्ण व्यवहार करने वाले को हम जड़ मूल से नष्ट करने के लिए तैयार हैं। वह एक गोली मारेगा तो हम चार गोली मारेंगे। पाक अधिकृत कश्मीर लेने के लिए हम तैयार बैठा हुआ है। बस मुहूर्त का इंतजार है। इन कायरों को बता देंगे भारत के संविधान संस्कृति को स्वीकार कर हमारा बनकर रहें।