देश की सबसे बड़़ी नदी गंगा घाटी के पांच राज्यों में 38 फीसद जलाशय सूखने की खबर वाकई चिंताजनक है। उत्तर भारत में गंगा नदी का विस्तार सबसे ज्यादा है। इस नदी के तट पर सबसे घनी बसावट है। स्वाभाविक है कि गंगा नदी पर दबाव बहुत ज्यादा है। गहरी आस्था के कारण गंगा नदी देश की अधिकांश आबादी के लिए पूजनीय है। मगर जिस तरह से इस नदी के विस्तार क्षेत्र में आने वाले राज्यों–उत्तराखंड़‚ उत्तराखंड़‚ बिहार‚ झारखंड़ और पश्चिम बंगाल–में औसतन करीब ३८ फीसद जलाशय सूख गए हैं‚ उस पर गहन मंथन की जरूरत है। जलाशय से आशय तालाब‚ कुएं और बावड़़ी से है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडि़या एवं राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट के आंकड़े़ हालात की गंभीरता को प्रदर्शित करते हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक उत्तर प्रदेश में ४१ फीसद‚ पश्चिम बंगाल में १७ फीसद‚ उत्तराखंड़ में ८४ फीसद‚ बिहार में ३५ फीसद और झारखंड़ में १६ फीसद जलाशय सूख चुके हैं। यानी गंगा नदी घाटी के इन पांच राज्यों में औसतन ३८ फीसद जलाशय सूख चुके हैं। इन सब के पीछे जो बड़़ी वजह सामने आई है उसमें बड़़ी आबादी की बसावट का विस्तार‚ ठोस कचरा फेंकने और अन्य कारण बताए गए हैं। कह सकते हैं कि ज्यादा आबादी के गंगा नदी के किनारे बसने की चाहत ने यह दारुण स्थिति पैदा कर दी है। इसके अलावा नदी में ठोस कचरा फेंकने की गंदी आदत ने जलाशयों को मृतप्रायः कर दिया है। गंगा नदी के प्रवाह को बाधित करने और ऊलजुलूल प्रयोग के चलते इस नदी का और इससे जुड़़ी घाटी का ये हाल हुआ है। जल विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि गंगा के मूल स्वरूप से छेड़़छाड़़ ने नदी को काफी बदरंग बना दिया है। अगर इसे बचाना है तो उन राज्यों में नदी की मौलिकता या उसके किनारे बसी आबादी और उद्योग धंधों को नये सिरे से स्थापित करने की जरूरत है। इस बात में कोई दो राय नहीं कि गंगा नदी पर बाकी नदियों के मुकाबले काफी ज्यादा दबाव है। हर कोई इसके किनारे बसना चाहता है‚ मगर इसकी देखभाल कोई नहीं करना चाहता। जब तक ऐसी सोच रहेगी‚ नदियों की दुर्गति होती रहेगी। देखना है‚ इस रिपोर्ट के बाद बसावट की जिद और ठोस कचरा फेंकने की आदतों से निपटने के लिए सरकार और संबंधित संस्थाएं क्या कदम उठाती हैंॽ गंगा घाटी के इन पांच राज्यों पर कार्रवाई का बड़़ा दारोमदार है।
बिहार में दिसंबर तक पूरी हो जायेगी सहायक प्राध्यापक के पदों पर बहाली
पटना में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर...