मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए जदयू की ओर से प्रत्याशी बनाये गये अनिल हेगड़े़ की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अनिल हेगड़े हम सब लोगों के उम्मीदवार हैं। उन्होंने समाजवादी नेता जॉर्ज फनाडिस के साथ बचपन से ही काम किया और फिर जदयू से जुड़कर लगातार काम करते रहे और कभी भी कोई इच्छा प्रकट नहीं की। उन्होंने कहा कि श्री फनाडिस के नेतृत्व में हम सब लोग काम करते रहे और जब वह नहीं रहे‚ तब भी श्री हेगड़े पार्टी के लिए काम करते रहे। इस बार हमलोगों के मन में रहा कि इनको एक अवसर मिलना चाहिए‚ लेकिन इनकी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं रही। शुरू से ही काम करते रहे।
बिहार विधानसभा के सचिव एवं निर्वाचन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के कक्ष में गुरुवार को श्री हेगड़े ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार‚ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही नीतीश मंत्रिमंडल के जदयू और भाजपा कोटे के अधिकतर मंत्री भी मौजूद थे। उपचुनाव में विपक्षी दलों की ओर से किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है‚ इसलिए जदयू के श्री हेगड़े का निर्विरोध निर्वाचन तय है। श्री हेगड़े मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि जदयू के किंग महेंद्र के निधन के कारण राज्यसभा की यह सीट दिसम्बर २०२१ से ही रिक्त है। ॥ १९ मई को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी‚ जबकि नामांकन वापस लेने की तिथि २३ मई तक है। आवश्यकता होने पर उपचुनाव के लिए ३० मई को मतदान होगा‚ लेकिन यह उस स्थिति में होगा‚ जब एक से ज्यादा उम्मीदवार होंगे। अनिल हेगड़े कई दशकों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निकटस्थ रहे हैं। वे जदयू के शुरुआती दौर से ही पार्टी के संगठन के लिए काम करते रहे हैं। यह पहला मौका होगा‚ जब श्री हेगडे किसी सदन के सदस्य बनेंगे। श्री हेगड़े लंबे समय तक समाजवादी नेता जॉर्ज फनाडिस के साथ भी रहे और ३८ वर्षों तक लगातार एक कार्यकर्ता के रूप में भूमिका निभाई है। राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद श्री हेगड़े का कार्यकाल २ अप्रैल २०२४ तक होगा।
27 दिसंबर, 2021 से राज्यसभा की यह सीट रिक्त है। जदयू ने जार्ज फर्नांडिस के सहयोगी रहे अनिल हेगड़े पर भरोसा जताया। वे पिछले तीन दशक से नीतीश कुमार के करीबी हैं। समाजवादी आंदोलनों में लगातार भाग लेते रहे हैं। अनिल हेगड़े ने चार सेटों में 40 प्रस्तावकों के नाम के साथ पर्चा भरा है। पहले सेट के लिए मंत्री श्रवण कुमार के साथ 10 प्रस्तावक है। दूसरे सेट में तारकिशोर प्रसाद के साथ भाजपा के 10 और तीसरे सेट में मंत्री सुनील कुमार के साथ 10 प्रस्ताव हैं। चौथे सेट में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के विधायक अनिल कुमार के साथ 10 प्रस्तावक हैं।
अनिल हेगड़े के नाम 10 लाख की एफडी
नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में अनिल हेगड़े ने बताया है कि कर्नाटक स्थित पैतृक गांव में कृषि योग्य 3.54 एकड़ पैतृक भूमि है। इसके अलावा 10 लाख रुपये की सावधि जमा (एफडी), हाथ में दस हजार नकद और बैंक खाते में 37 हजार रुपये जमा हैं। नामांकन में संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, हम के अध्यक्ष व लघु सिंचाई मंत्री संतोष कुमार सुमन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के अलावा एनडीए के कई विधायक, विधान पार्षद और नेता उपस्थित थे।