कान्स फिल्म फेस्टिवल का दर्शकों के साथ ही सेलिब्रिटीज़ को भी बेसब्री से इंतजार रहता है. सभी नामी सितारे फ्रेंच रिवेरा पहुंच चुके हैं. हाल ही में उर्वशी रौतेला, ऐश्वर्या राय की तस्वीरें सामने आईं थीं. वहीं पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल जूरी मेंबर बनकर शामिल हुईं दीपिका पादुकोण का लुक भी देखने लायक है. बीते दिनों दीपिका का पहला लुक वायरल हुआ था. वहीं अब हाल ही दीपिका की नई साड़ी में तस्वीरें सामने आईं हैं. जो फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.


इसके साथ ही उनके ओवरऑल लुक की बात करें तो दीपिका ने अपने बालों को 90s का लुक दिया है हाई टाई हेयर्स में दिखाई दे रही हैं. उनके लुक को देख हर कोई उन्हें कॉम्पलीमेंट दे रहा है.

आपको बता दें की दीपिका पादुकोण पिछले कई सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल का लगातार हिस्सा बनी हुई हैं. वे कई सालों से अपने आउटफिट्स को लेकर टॉप आउटफिट्स में अपनी जगह बनाई हुई हैं. वहीं इस बार दीपिका जानी मानी मेकअप ब्रॉन्ड लोरियल का प्रमोशन कर रही हैं.
फ्रांस में कल रंगारंग अंदाज में कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ. दुनिया के इस भव्यतम फिल्म समारोह में भारत की मौजूदगी भी नजर आई. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की अगुवाई में परंपरागत पोशाक में भारत का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर मौजूद था. कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाले भारतीय दल में अनुराग ठाकुर के अलावा ए.आर. रहमान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नयनतारा, पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी और लोक गायक मामे खान शामिल हैं. कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण भी भारत की जोरदार मौजूदगी पेश कर रही है. कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दीपिका सुनहरे और काले रंग की साड़ी में नजर आईं. दीपिका यहां जूरी का हिस्सा हैं.