राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा पर फिर से भड़के हैं। हाल ही में मांझी की पार्टी के नेता की तरफ से राज्यसभा चुनाव में मीसा भारती का नाम की चर्चा पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था का लालू यादव को शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को मौका देना चाहिए। मीसा भारती पर दिए गए बयान के बाद सोमवार को तेज प्रताप ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्च महिलाओं का अपमान कर रही है। राखी का अगर लाज बचाना है तो सुदर्शन चक्र चलना होगा। इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है।
ऐसे लोगों पर चलेगा सुदर्शन च्रक’
बीते दिनों मांझी की पार्टी के हम के प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने वीडियो जारी कर यह लालू यादव से यह गुजारिश की थी राजद को हिना शहाब को राज्यसभा भेजना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मीसा भारती पर हमला करते हुए कहा था कि उनका कोई जनाधार नहीं है फिर भी राजद सुप्रीमो उन्हें राज्यसभा बार बार भेजते हैं। इस मसले पर अब तेज प्रताप यादव ने मांझी की पार्टी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मांझी की पार्टी को महिलओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी बहन ने राखी बांधी है तो गलत बोलने वालो लोगों पर सुदर्शन चक्र भी चलेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने देना चाहिए, चाहे वे किसी भी दल में हों। महिलाएं मां दर्गा का रूप होती हैं। महिलाओं पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। उन्होंने पार्टी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पूछने पर कहा कि इनसब का फैसला पार्टी के सुप्रीमो करेंगे।
नीतीश कुमार पर भी किया हमला
तेज प्रताप यादव ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी से युवा परेशान हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यस्था का बुरा हाल है। राज्य में कोई बड़ा निवेश करने को तैयार नहीं हो रहा है। बीजेपी और जेडीयू के बीच अंदरखाने लड़ाई चल रही है। तेज प्रताप ने नीतीश कुमार को हरिद्वार जाने की सलाह भी दी।