भारत के गृह मंत्री के नाम पर बने आइडी से बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में महम्मदपुर पुलिस से लिखित तहरीर दी गयी. महम्मदपुर पुलिस ने देवकली गांव में छापेमारी कर देउकली गांव निवासी विक्की कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उधर, विक्की कुमार सिंह की गिरफ्तारी की खबर पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मनजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ महम्मदपुर थाने में देर रात धरना पर बैठ गये.
हिरासत के बाद कोर्ट से मिली जमानत
जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पुलिस की कार्यवाही को अनुचित बताते हुए आरोप लगाया कि बगैर प्राथमिकी दर्ज कराये ही पुलिस ने राजनीतिक दबाव में युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार पर आरोप लगाया कि युवक की गिरफ्तारी नहीं, पुलिस ने किडनैप किया है. हालांकि पुलिस ने बांड भरवाकर युवक को देर रात सशर्त घर भेज दिया. लेकिन अगली सुबह ही पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बाद में कोर्ट से जमानत मिली.
क्या है पूरा मामला
देश के गृहमंत्री अमित शाह का फेक टि्वटर आइडी और कार्टून बनाकर बैकुंठपुर के निवर्तमान विधायक और बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के बारे में अभद्र टिप्पणी की गयी थी. साथ ही मिथिलेश तिवारी का फेक टि्वटर आइडी से देश के गृह मंत्री अमित शाह पर गलत कमेंट किया गया था.
मामला देश के गृहमंत्री और सुरक्षा से जुड़ा था. दोनों युवक महम्मदपुर थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी विक्की कुमार सिंह व कानपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह हैं. जिला प्रशासन हरकत में आया और पूछताछ के लिए एक युवक विक्की कुमार सिंह को थाने बुलाकर पूछताछ करती है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने पुलिस से विक्की कुमार नाम के युवक के द्वारा देश के गृह मंत्री अमित शाह का फेक फेसबुक आईडी और कार्टून बना कर उन पर अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत की थी. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि मेरे यानी मिथिलेश तिवारी के फेक फेसबुक आईडी से अमित शाह पर गलत कमेंट किया गया था. मुहम्मदपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए देवकली गांव में छापेमारी कर आरोपी विक्की कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था .
एक आरोपित को मिली जमानत, दूसरा फरार
गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि आरोपित विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया था। उसे रविवार को कोर्ट से जमानत मिली गई है। दूसरा आरोपित प्रवीण कुमार सिंह फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह एवं बिहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के बीच के ट्वीट का स्क्रीनशाट लेकर साफ्टवेयर के माध्यम से एडिट कर शेयर किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।