राजधानी पटना के हड़ताली मोड़ पर स्थित विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई. आग बिल्डिंग के तीसरी-चौथी मंजिल पर लगी जो कि धीरे-धीरे 6वीं मंजिल को भी अपनी जद में ले लिया है. आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इधर, इस आग पर बवाल शुरु हो गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद नीतीश मुख्यमंत्री आवास से निकले और सीधे विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां पहुंच हालात का जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत भी की।
यहां सुबह से रुक-रुक कर आग लग रही है। सरकारी भवन में इतनी देर तक आग लगी होने की घटना कभी नहीं हुई इसलिए मैं खुद स्थिती का जायजा लेने आया हूं। दमकल के लोग स्थिती पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। थोड़ा समय और लगेगा, सारे अधिकारी यहां मौजूद हैं: बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार pic.twitter.com/3ljFTTS2HA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2022
विपक्ष ने इसके लिए सरकार पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घटना की जांच के की मांग के साथ ही फायर सेफ्टी की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि सारे घोटालों की फाइलें जला दी गईं। उनकी पार्टी राजद ने भी पूरे मामले की जांच की मांग की है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आग लगी या लगाई गई यह जांच का विषय है। बिहार में आपदा प्रबंधन और प्रशासन कैसे काम कर रहा है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने में इतनी देर लग गई। तेजस्वी ने कहा कि हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आपदा प्रबंधन विभाग के पास संसाधन तक नहीं हैं। हमनें और मां राबड़ी देवी ने अपने फंड से अपने क्षेत्र के लिए जो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दी थीं, उससे आग बुझाई गई है। एयरपोर्ट से गाड़ियां मंगवाई गई है। कल्पना की जा सकती है कि आपदा विभाग की क्या स्थिति है।
पटना के विश्वशरैया भवन में लगी आग को बुझाने में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबडी देवी जी द्वारा हाजीपुर जिला प्रशासन को दी गयी अग्निशमन गाड़ियों को पटना बुलाया गया। इन्हीं अग्निशमन गाड़ियों ने आग बुझाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
और कुछ बेशर्म पूछते है, क्या काम किया? pic.twitter.com/3kmeTahPq8
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 11, 2022
वहीं तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे कार से विश्वेश्वरैया भवन के सामने से गुजरते हुए कह रहे हैं कि बड़ी भयंकर आग लगी है। लगता है सारे घोटालों की फाइलों को जला दिया गया है। इधर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि विश्वेश्वरैया भवन सरकार का महत्वपूर्ण स्थान है, जहां कई महत्वपूर्ण विभाग हैं। वहां आग लगना सवालों के घेरे में है। आग लगी या लगाई यह जांच का विषय है। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
अग्निशमन डीजी शोभा अहोतकर ने इस मुद्दे पर लोकल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि पटना की सुस्ती के कारण अग्निशमन विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.इधर, इससे जुड़े सवाल करने पर पटना के एसएसपी ने कहा कि इसका जवाब वे ही दे सकती है. हमारी टीम समय पर घटनास्थल पर पहुंच गई थी. घटनास्थल पर लगी सीसीटीवी कैमरा से इसे देखा जा सकता है.
पटना: विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की घटना सामने आई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारण की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/quGwZZZIFC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2022