राजधानी के आईएमए हॉल सभागार में रविवार को ख्यातिनाम होम्योपैथ चिकित्सक प्रो. रेणु सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के पर ‘स्मृति सभा चिकित्सा विज्ञान संगोष्ठी सह सम्मान समारोह’ का उद्घाटन सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया। उन्होंने ड़ॉ. रेणु सिंह को एक आर्दश चिकित्सक एवं समाजसेवी बताया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा और समाजसेवा का क्षेत्र उन्हें का कभी विस्मृत नहीं कर सकेगा। वे सेवा और त्याग की प्रतिमूर्ति थीं। गंगा बाबू ने कहा है कि रेणु सिंह आम जनों के दिल में निवास करने वाली चिकित्सक हैं दुनिया से जाने के बाद भी जिन्हें लोग याद करें‚यही बडी बात है। इस अवसर पर राजेन्द्र गुप्ता‚विधानपार्षद‚ डॉ. राम जी सिंह‚ डॉ. एम के सहनी‚ अरविन्द शर्मा‚ कमलनयन श्रीवास्तव‚ राजेश राज आदि ने भी विचार व्यक्त किए। द्वितीय सत्र में किडनी फैल्यिर‚कैंसर‚ माइग्रेन‚ मधुमेह‚ लीवर‚ जैसे रोगों के संबंध में सेमिनार में विस्तृत चर्चा कि गई। विभिन्न रोगों पर गहन रिसर्च अनवरत जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा होम्योपैथ चिकित्सा में कोई भी रोग असाध्य नहीं है। इस अवसर पर डॉ. ओम प्रकाश दास‚ डॉ विरेन्द्र कुमार‚ डॉ. संत समेत ५१ होम्योपैथ चिकित्सकों को प्रतीक चिह्न‚ शॉल एवं प्रमाण प्रत्र देकर डॉ. रेणु सिंह स्मृति सम्मान से राज्यपाल गंगा प्रसाद ने सम्मानित किया।
बिहार चुनाव : एनडीए से बड़ा कुनबा महागठबंधन का पर 5 पार्टियां बिगाड़ेंगी खेल………
अब यह साफ हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा. सरकार की ओर से इस बारे...