दिल्ली भाजपा के नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार सुबह यह कार्रवाई की। उनके खिलाफ मोहाली साइबर थाने में केस दर्ज है। इधर, बग्गा को मोहाली ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज किया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की सूचना पर बग्गा को ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया। पंजाब पुलिस गिरफ्तारी के बाद बग्गा को दिल्ली से मोहाली ले जा रही थी। वहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ की प्रक्रिया में शामिल न होने की वजह से ही तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया गया है. इधर, भाजपा नेताओं ने ट्वीट के जरिए गुस्से का इजहार किया है. भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया कि पंजाब पुलिस के 50 जवान तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार करके ले गए हैं. वहीं, आदेश गुप्ता ने गिरफ्तारी को अवैध बताया है. बताया जा रहा है कि मोहाली पुलिस ने तजिंदर बग्गा के ख़िलाफ़ साइबर सेल में मामला दर्ज किया था और यह गिरफ्तारी उसी सिलसिले में है.
इस बीच बीजेपी के युवा नेता तजिंदर सिंह बग्गा के पिता प्रीत पाल सिंह बग्गा जनकपुरी थाने में पंजाब पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. पिता का कहना है कि पंजाब पुलिस बिना नोटिस दिए कुछ पंजाब के पुलिसकर्मी आए और जबरन मेरे बेटे को लेकर चले गए. इधर, बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें पंजाब पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं बग्गा के परिवार ने पंजाब पुलिस पर जो आरोप लगाए हैं, उसकी वे हमें शिकायत दे रहे हैं, उस पर जो उचित होगा, कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बग्गा को इन धाराओं में गिरफ्तार किया गया
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ 153-ए (धर्म, जाति, स्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (बयान, अफवाह या रिपोर्ट प्रकाशित या प्रसारित करना) और 506 (आपराधिक धमकी) जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
तजिंदर के पिता का आरोप
भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने आरोप लगाया कि मेरा फोन भी छीन लिया, तजिंदर का फोन भी ले गए हैं. मेरे मुंह पर पंच किया. केस के बारे में कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को हत्या की धमकी दी है. सुबह घर पर पहले 2 पुलिसकर्मी आए जो पहले भी 2-3 बार नोटिस लेकर आए हैं. फिर अचानक 10-15 पुलिसकर्मी घर में घुसे और उसे (तजिंदर पाल सिंह बग्गा) खींचकर ले जाने लगे. वीडियो बनाने के लिए मैंने फोन उठाया तो मुझे कमरे में ले गए.
पंजाब पुलिस के 50 लोगों ने घर में घुसकर पकड़ा
बग्गा के करीबियों के मुताबिक करीब 12 गाड़ियों में 50 पुलिसकर्मी उनके दिल्ली स्थित घर पर पहुंचे। परिजनों ने कहा कि पहले कुछ पुलिस वाले घर के अंदर आए। उन्होंने कुछ देर बात की। इसके बाद बाहर से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी घर में घुस गए और बग्गा को पकड़कर ले गए। बग्गा का मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
पिता बोले- पुलिसवालों ने मेरे मुंह पर मुक्का मारा
तजिंदर बग्गा के पिता प्रितपाल सिंह ने कहा, ‘पंजाब पुलिस के लोग तजिंदर को खींचकर ले गए। उन्हें पगड़ी भी नहीं पहनने दी। जब मैंने वीडियो बनाने की कोशिश की, तो मुझे रोककर एक कमरे में ले गए। वहां मेरे मुंह पर मुक्का मारा। पंजाब पुलिस मेरा फोन भी छीनकर ले गई। अरविंद केजरीवाल मेरे बेटे को जबरदस्ती फंसाना चाहते हैं।’
पंजाब पुलिस के खिलाफ मारपीट की शिकायत
इसके बाद प्रितपाल बग्गा ने जनकपुरी थाने पहुंचकर पंजाब पुलिस के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। उनके साथ दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी थे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा के युवा नेता को जबरन उठवाना और बुजुर्ग पिता से मारपीट करवाना केजरीवाल की तानाशाही मानसिकता का प्रमाण है।

कपिल मिश्रा बोले- बग्गा सच्चा सरदार, डरेगा नहीं
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि बग्गा एक सच्चा सरदार है। उसे इस तरह की हरकतों से न डराया जा सकता है और न ही कमजोर किया जा सकता है। मिश्रा ने कहा कि पंजाब पुलिस का इस्तेमाल केजरीवाल की पर्सनल नाराजगी और खुन्नस निपटाने के लिए किया जा रहा है। यह पंजाब और पंजाब के जनादेश का अपमान है।
कांग्रेस बोली- पंजाब पुलिस का इस्तेमाल कर रहे केजरीवाल
बग्गा की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने गलत करार दिया है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने एजेंडे के लिए पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बग्गा की गिरफ्तारी के तरीके पर ऐतराज जताया।
AAP प्रवक्ता के बयान पर दर्ज हुआ था केस
दिल्ली के भाजपा नेता तजिंदर बग्गा पर पंजाब के मोहाली में केस दर्ज है। यह केस आप के प्रवक्ता सन्नी आहलूवालिया के बयान के आधार पर मोहाली साइबर क्राइम सेल में दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता सन्नी आहलूवालिया ने बग्गा पर केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था। यह केस IPC की धारा 153A, 505, 505(2) और 506 के तहत दर्ज किया गया है। आप विधायक नरेश बाल्यान ने बग्गा की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी।
तजिंदर पाल बग्गा क्यों हुए अरेस्ट, किन धाराओं में है केस दर्ज;
बग्गा पर फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। पंजाब पुलिस ने बग्गा को जांच में शामिल होने का नोटिस दिया था, लेकिन वे इसके लिए नहीं पहुंचे थे।
बग्गा को इन धाराओं में गिरफ्तार किया गया
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ 153-ए (धर्म, जाति, स्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (बयान, अफवाह या रिपोर्ट प्रकाशित या प्रसारित करना) और 506 (आपराधिक धमकी) जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.