श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि राज्य के युवाओं को कुशल बनाये जाने और उनके उत्तरोत्तर विकास के लिए श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत संचालित निदेशालय‚ नियोजन एवं प्रशिक्षण निरंतर क्रियाशील है। ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले युवाओं के सार्वभौमिक विकास में कौशल का होना नितांत आवश्यक होता है‚ जिसको पटल पर लाने के लिए श्रम संसाधन विभाग‚ बिहार कृतसंकल्पित है जिससे प्रदेश के युवा अपने कौशल का विकास कर अपने लिए रोजगार और स्वरोजगार‚ देश और विदेश में आसानी से प्राप्त कर सकें। इसी उद्ेश्य को लेकर हम आगे बढ रहे हैं। सभी जिलों के आईटीआई में समुचित सुविधा के साथ सम्पूर्ण तकनीकी यंत्रों की व्यवस्था की जा रही है जिसका परिणाम है कि५ मई को मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जिलों के २९ आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों के नवनिर्मित भवनों‚ छात्रावासों का उद्घाटन किया जायेगा। श्रम संसाधन विभाग का ध्येय संस्थागत व्यवस्था को सुदृढ करना तथा नवीन एवं बेहतर कार्यप्रणाली को सुदृढ करने में सहायता करना है जिसको ध्यान में रख कर ही आईटीआई के कार्यक्रमों का त्वरित एवं प्रभावकारी क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डु़मरांव में नवस्थापित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान त्रिवेणीगंज‚ सुपौल के भवन का‚ महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ बांका के प्रशासनिक भवन‚ कर्मशाला भवन‚ स्टाफ कैन्टीन‚ प्राचार्य एवं उप प्राचार्य आवास‚ चहारदीवारी परिसर विकास‚ फर्निचर एवं फर्निशिंग कार्य का‚ नवस्थापित महिला आईटीआई‚ गोपालगंज के प्रशासनिक भवन‚ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ अररिया का निर्माण कार्य‚ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ गोगरी का निर्माण कार्य‚ नवस्थापित आईटीआई‚ नवगछिया‚ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ बिहियां‚ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया‚ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ बिरौल‚ गोपालगंज जिले में हथुआ के अरना में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य‚ मधुबनी जिलान्तर्गत प्रखंड लदनियां में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ जयनगर के निर्माण कार्य‚ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ चकिया (केसरिया) के निर्माण कार्य‚ महिला आटीआई‚ बेतिया के निर्माण कार्य‚ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ समस्तीपुर के निर्माण कार्य‚ महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ सहरसा‚ सिमरी बख्तियारपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य‚ भागलपुर जिले के नवगछिया में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य‚ मधुबनी जिलान्तर्गत महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य‚ महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ नवादा के निर्माण कार्य‚औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ सीतामढी में नये प्रशासनिक एवं कर्मशाला भवन के निर्माण कार्य‚औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ प्रखंड बौंसी‚ कुडरां पंचायत‚ बांका के निर्माण कार्य का‚औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ शेखपुरा के परिसर में छात्रावास भवन के निर्माण कार्य‚औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ जहानाबाद के परिसर में छात्रावास भवन के निर्माण कार्य‚औद्योगिकप्रशिक्षण संस्थान‚ हिलसा के परिसर में छात्रावास भवन के निर्माण कार्य‚ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ (शिवनगर)‚ अरवल में छात्रावास भवन के निर्माण कार्य‚ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ महकार‚ छात्रावास भवन के निर्माण कार्य‚औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ तारापुर के परिसर में छात्रावास भवन का निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे। साथ ही ९६९८.९५ लाख रुपये से बनाये जाने वाले ६ आईटीआई का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे। मुख्यमंत्री औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ दलसिंहसराय‚आईटीआई‚ पटना सिटी‚ आईटीआई‚ पन्हारा‚ नौबतपुर‚ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ कौवाकोल‚ बालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ हाजीपुर और महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ समस्तीपुर के परिसर में महिला छात्रावास निर्माण का शिलान्यास करेंगे।
बिहार में दिखाएंगे औकात……..
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर सियासी बवाल मच गया है। इस बार दिल्ली में सीट...