केरल की बास्केटबॉल खिलाड़ी लिथारा केसी (Basketball Player Lithara KC) की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन (Kerala CM Pinaryi Vijyan) ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) को पत्र लिखा है। इस मामले में सीएम ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार इस घटना से पूरी तरह अवगत है। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, अभी तक उन्हें केरल के मुख्यमंत्री का पत्र नहीं मिला है।
(मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश। एएनआइ)
निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आग्रह
केरल के सीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि केरल के कोझिकोड की रहने वाली इंडियन रेलवे की कर्मी और बास्केटबॉल खिलाड़ी लिथारा की मौत मामले की व्यापक और निष्पक्ष जांच का आदेश संबंधित अधिकारियों को दें। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल में अकाउंट विभाग में पोस्टेड लिथारा का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला था। उनके कमरे से एक नोट भी पुलिस ने बरामद किया था। इस बाबत सीएम नीतीश कुमार की ओर से बताया गया है कि उन्हें केरल के सीएम का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन इस मामले में उन्होंने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।

(पी विजयन ने बिहार के सीएम को लिखा पत्र।)
कोच पर आत्महत्या के लिए मजबूर करनेे की प्राथमिकी
गौरतलब है कि बास्केटबाल खिलाड़ी सह दानापुर डीआरएम कार्यालय में सेवारत लिथारा केसी की खुदकुशी करने के मामले में महिला खिलाड़ी के मामा की शिकायत पर कोच रवि सिंह के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कोच से भी पूछताछ होगी। मालूम हो कि गांधी नगर रोड नंबर छह में लिथारा केसी ने खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया था। हालांकि, जब लिथेरा के मामा आए तो उन्होंने बास्केटबाल कोच रवि सिंह पर भांजी को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने आइपीसी की सुसंगत धारा में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया।