इन दिनों देश के ज्यादातर राज्य तेज गर्मी की वजह से धधक रहे हैं. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा, गुजरात आदि जैसे राज्यों में तापमान 45 डिग्री के के आसपास बना हुआ है. यूपी के प्रयागराज में तो तापमान लगभग 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रहा. अप्रैल महीने में यह तापमान पिछले 12 सालों में सबसे अधिक था. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के प्रयागराज में 45.9 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 45.6 डिग्री सेल्सियस, खरगौन में 45.2 डिग्री सेल्सियस, अकोला में 45.4 डिग्री सेल्सियस, जलगांव में 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
देश में कोरोना की चौथी लहर के खतरे के बीच गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ने लगी है। गुरुवार को देश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भयंकर लू चलने और गर्मी का 64 साल का रिकॉर्ड टूटने की आशंका जताई है। देश के करीब 70% हिस्से में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इसकी चपेट में देश की करीब 80% आबादी है। बुधवार को देश के 33 शहरों में तापमान 44 डिग्री को पार कर गया। इनमें सात शहरों में तो तापमान 45 डिग्री से भी ज्यादा रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड में अप्रैल के बचे तीन दिनों में तापमान लगातार बढ़ेगा।
29 और 30 अप्रैल को भयंकर लू चलेगी। एक मई रविवार को संभवत: गर्मी का पीक रहेगा। रविवार को इन राज्यों के कई इलाकों में तापमान 47 से 48 डिग्री तक दर्ज हो सकता है। हालांकि 2 मई से तापमान कम होने की उम्मीद है।
यूपी में गर्म हवाएं चलेंगी, 3 दिनों तक राहत नहीं
उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में गर्मी अपने चरम पर पहुंचती हुई दिखाई दे रही है। बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म झांसी शहर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ समेत अन्य जिलों में अगले तीन दिन यानी शनिवार तक भीषण गर्मी पड़ेगी। इस दौरान 60 की स्पीड से गर्म हवाएं भी चलेंगीं।
15 गुना घट गया गंगा का जलस्तर
भीषण गर्मी का प्रकोप गंगा पर भी पड़ने लगा है। गंगा में नरौरा डैम से छोड़े जाने वाले पानी से गंगा में जलस्तर अच्छा बना रहता है, मगर तापमान बढ़ने के साथ ही नरौरा डैम से बीते 15 दिनों में पानी का डिस्चार्ज बेहद कम 12,010 क्यूसेक तक ही रह गया है। बीते 5 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि अप्रैल में गंगा इतनी ज्यादा सूख गई है।
भीषण गर्मी का प्रकोप गंगा पर भी पड़ने लगा है। गंगा में नरौरा डैम से छोड़े जाने वाले पानी से गंगा में जलस्तर अच्छा बना रहता है। मगर, तापमान बढ़ने के साथ ही नरौरा डैम से बीते 15 दिनों में पानी का डिस्चार्ज बेहद कम 12,010 क्यूसेक तक ही रह गया है। इससे कन्नौज, कानपुर, प्रयागराज, गढ़मुक्तेश्वर, वाराणसी, बलिया समेत बड़े शहरों में गंगा घाटों से दूर हो गई हैं। इन शहरों में जलसंकट खड़ा होने वाला है।
यहां भी आग बरसा रहा सूरज, चल रही है गर्म हवाएं
मौसम विभाग ने बताया कि गर्म हवाओं से पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ ओर जम्मू , पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल ,तेलंगाना व ओडिशा के कुछ हिस्से जूझ रहे हैं। विभाग के अनुसार, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों तक गर्म हवाओं का चलना जारी रहेगा वहीं देश के पूर्वी हिस्से में भी यह तपन अगले तीनों तक तड़पाएगी।
देश के पूर्वोत्तर में बरसेंगी फुहारें
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में यह भी बताया गया है कि नार्थ ईस्ट में बादल की गरज के साथ बारिश भी हो सकती है। जहां तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की बात है तो यहां 30 अप्रैल को धूल भरी आंधी चलने की पूरी संभावना है। अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 30 अप्रैल को बारिश की पूरी संभावना है और असम व मेघालय में भी 30 अप्रैल से 2 मई तक बारिश हो सकती है।
जम्मू कश्मीर में अगले 24 घंटे छाए रहेंगे बादल
जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हो सकती है। बता दें कि यहां पिछले 24 घंटों से आसमान में बादल घुमड़ रहे हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण यहां के कुछ इलाकों में 3 और 5 मई को बर्फबारी व बारिश की आशंका है। मैदानी इलाकों के लिए ‘लू’ का प्रभाव तब घोषित किया जाता है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक हो और सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री अधिक।