आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को 10 लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई, जिसके बाद रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया गया। अब दोपहर तक उन्हें जेल से जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा। अरबों रुपये के चारा घोटाले की सजा मिली है। जिसमें 22 अप्रैल को ही हाईकोर्ट ने 10 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी।
अब जेल से बाहर आएंगे लालू यादव
अब लालू यादव को जल्द ही जेल से रिहा कर दिया जाएगा। गुरुवार को मामले में 10 लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। जिसके बाद रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया गया। अब दोपहर तक उन्हें जेल से जमानत मिल जाएगी। हालांकि, आरजेडी सुप्रीमो नई दिल्ली के एम्स में इलाजरत हैं, ऐसे में अस्पताल से उन्हें कब छुट्टी मिलेगी, इसका फैसला उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ही करेंगे।
एम्स में चल रहा इलाज, अस्पताल से छुट्टी पर डॉक्टर लेंगे फैसला
लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि आज बेल बॉन्ड भर दिया गया है। डोरंडा कोषागार से जुड़े मामले में लालू प्रसाद को 22 अप्रैल को ही हाईकोर्ट ने 10 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। बताया गया है कि रंजन कुमार और अंजल किशोर सिंह लालू प्रसाद के बेलर बने। इसके साथ ही अब रिलीज ऑर्डर जारी हो चुका है।
पूरे मामले पर क्या बोले लालू यादव के वकील
लालू प्रसाद के अधिवक्ता का कहना है कि अब यहां से बिरसा मुंडा कारागार के लिए रिलीज ऑर्डर भेज दिया गया है। जेल प्रशासन की ओर से इसकी जानकारी एम्स दिल्ली प्रशासन को भी उपलब्ध करा दी जाएगी। लालू प्रसाद को जमानत मिलने पर पवित्र रमजान के महीने के मौके पर प्रदेश आरजेडी की ओर से आज शाम रांची में इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा।
आरजेडी मुखिया चारा घोटाले के पांच मामलों में दोषी करार दिए गए हैं। इन मामलों में वे अब तक 42 महीने की सजा भी काट चुके हैं। जेल मैनुअल के मुताबिक सश्रम कारावास के आरोपियों के लिए 9 महीने की सजा को एक साल की सजा मानी जाती है।